पटना: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों से पानी हटने के बाद अब नेता आम लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. आज डेंगू मरीजों का हाल जानने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर एक पार्टी के कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी और मौके से फरार हो गया. स्याही फेंकने वाला युवक कथित तौर पर पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से संबंधित है.


चिकित्सकों से जानकारी लेने के साथ ही अश्विनी चौबे मरीजों से भी मुलाकात कर दिशा निर्देश दे रहे थे. तभी एक युवक ने मंत्री पर स्याही फेंक दी. स्याही उनके कपड़े पर और गाड़ी पर लग गई. स्याही पड़ने को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि सारे मीडिया पर स्याही फेंकी गई थी, उसी का छींट मेरे कपड़े पर पड़ा है.


उन्होंने कहा, ''जिन अपराधियों के खिलाफ काम किया है वही लोग ऐसा कर रहे हैं. इसकी निंदा की जानी चाहिए. जनता, लोकतंत्र और लोकतंत्र के स्तंभ पर स्याही फेंकी गई है.''





पीएमसीएच में बन रहे नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने निरीक्षण किया. इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों और निर्माण कार्य में शामिल कंपनियों के अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए कहा.


पटना में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. करीब एक सप्ताह तक निचले इलाकों में कमर तक पानी जमा रहा. राजधानी की बदतर स्थिति की वजह से करीब 15 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.