लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बागपत अस्पताल में भर्ती कराई गई नर्सिंग की एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को एक वॉर्ड ब्वॉय और मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि 17 साल की पीड़ित को मिचली और सिरदर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया था. उसके साथ जिला अस्पताल में  रेप किया गया.


पीड़ित के साथ आई उसकी बहन चाय लेने गई हुई थी. हमलावर पीड़ित को कुछ टेस्ट करने के बहाने इमरजेंसी वार्ड में ले गए और वहां उससे रेप किया.


पांडेय ने कहा कि पीड़ित को छात्र दिलशाद और वॉर्ड ब्वॉय जितेंद्र ने एक इंजेक्शन लगाया. उन्होंने पीड़िता से बारी-बारी से रेप किया. जितेंद्र अस्पताल में एक संविदाकर्मी है.


शैलेश पांडेय ने कहा कि जब पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए. पीड़िता नर्सिग और मिडवाइफरी की पढ़ाई कर रही है. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद के थाना फेज-3 में एक बच्ची से पड़ोसी द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया था. इस घटना में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि थाना फेज-3 निवासी 13 वर्षीय लड़की के साथ बीती रात को उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने घर में घुसकर रेप किया. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे रविवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.