कानपुर: कानपुर के परौख गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां दहेज़ लोभियों ने विवाहिता पर मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया. विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई, मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


बता दें कि मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित परौख गांव राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द्र का पैतृक गांव है. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद इस गांव को आदर्श गांवों में चिन्हित किया गया था,पूरे प्रदेश में इस गांव को राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है. इसी गांव में रहने वाला राजकिशोर खेती किसानी का काम करता है. राजकिशोर के बड़े बेटे गौरव की शादी जनपद औरैया के पुरवा जैन निवासी श्याम सुन्दर की बेटी ज्योति से बीते 2 मार्च 2016 को हुई थी.


शादी के बाद से ज्योति को ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज़ के लिए यातनाएं मिलने लगी. दरसल ज्योति की सास नंदनी और ससुर राजकिशोर दहेज़ में 7 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. ज्योति के पिता इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ थे. जिसकी वजह से ज्योति के साथ मारपीट करने लगे. उसे कई-कई दिनों तक खाना नहीं देते थे.


ज्योति के पिता राजकिशोर के मुताबिक मेरे दो बेटे और एक बेटी थी. बेटी की शादी मैंने बहुत धूम धाम से की थी, मैंने अपनी तरफ से उसकी शादी में किसी तरह की कमी नहीं रखी थी. जितना भी मेरे पास था सब उसको दहेज़ नहीं बल्कि उपहार के रूप में दिया था. शादी के बाद से ही यह लोग बेटी को परेशान करने लगे, उसके साथ मार पीट करने लगे.


उसके सास ससुर मायके से 7 लाख रुपए लाने का दबाव बनाते थे. जव कहती थी कि मेरे पिता इतने रुपए नहीं दे पाएंगे तो उसके साथ मार पीट करते थे. कई बार मैंने अपने रिश्तेदारों के साथ बैठकर समझौता भी कराया था. जब मैं बेटी का हाल पूछने के फोन करता था तो मेरी बात बेटी से नहीं कराते थे. उसे भूखा रखते थे मारपीट करते थे, अंधेरे में कमरे बंद करके रखते थे.


उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर के वाद मुझे पता चला कि आग की आग की चपेट में आने मौत हो गई है. जब मैंने आ कर देखा तो उसकी उसको मिट्टी का तेल डाल कर आग के हवाले किया गया था. पुलिस को इस घटना की तहरीर दी है.

मंगलपुर इन्स्पेक्टर तुलसी राम के मुताबिक एक विवाहिता की मौत हुई है, मृतका के परिजनों की तहरीर पर सास नंदनी, ससुर राजकिशोर, पति गौरव और देवर गुल्लू, शम्भू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें तीन लोगो की गिरफ़्तारी हुई है बाकि लोगों की तलाश जारी है.