कोरोनावायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है और लोग सिर्फ जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. इन्हीं जरूरी कामों में से एक है ATM जाकर पैसे निकालना. आमतौर पर तो ATM बूथ में इंसान ही दिखते हैं, लेकिन गाजियाबाद में कुछ लोगों को ATM में चौंकाने वाला नजारा दिखा. यहां एक बूथ के अंदर एक बड़ा सांप रेंगता दिखा, जो मशीन के अंदर जा घुसा. इस घटना का वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.


जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है. गाजियाबाद में गोविंदपुरम इलाके के लोगों को हाल ही में इस घटना का सामना करना पड़ा. यहां ICICI बैंक के एक ATM बूथ में अचानक लंबा सा सांप रेंगता हुआ दिखा. बूथ का गेट बंद होने के कारण सांप बाहर नहीं आ पाया.


2 मिनट 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सांप बूथ के अंदर जमीन पर रेंगता नजर आ रहा है. सांप बार-बार गेट के पास आता है, लेकिन बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाता. इस दौरान बाहर खड़े लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है. कई लोग मजाक कर रहे हैं, कि सांप पैसे निकालने ATM में आया है.



मशीन के अंदर घुसा सांप


कुछ देर जमीन पर रेंगने के बाद सांप ATM मशीन में बने एक छेद से अंदर घुसने लगता है और थोड़ी देर में पूरी तरह से मशीन के अंदर घुस जाता है. हालांकि सांप को मशीन के अंदर से निकाल लिया गया.


जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी. विभाग ने एक टीम भेजकर सांप को मशीन से बाहर निकालने में मदद की और उसे पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें


सच्चाई का सेंसेक्स: बिहार में घर की छत से लोगों को दिखा माउंट एवरेस्ट? सच्चाई जानिए