हापुड़: हापुड़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां रविवार को पोलियो की दवा पिलाए जाने के बाद कथित तौर पर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन अन्य बच्चों की हालत गंभीर है. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने सोमवार सुबह गढ़ रोड पर ट्रैफिक जाम कर हंगामा किया. यह मामलागिरधारी नगर इलाके का है.


मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ, एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे. नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव किया. बाद में अफसरों ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.


प्रदर्शनकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुहल्ले में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई थी. दवा पीने के बाद क्षेत्र के चार बच्चों की तबियत खराब हो गई. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. सोमवार की सुबह सतीश की दो साल की बेटी की मौत हो गई. इसके अलावा मोहल्ले के बच्चे अमन, मिष्ठी और अक्षय की हालत अब भी खराब बनी हुई है.


अमन को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. मोहल्लों वालों का आरोप है कि इन बच्चों की हालत बिगड़ने और बच्ची की मौत की वजह पोलियो की दवा है.


सूचना पर थाना हापुड़ देहात प्रभारी दीक्षित त्यागी व सीएमओ राजवीर सिंह भी पहुंचे. एसडीएम सदर सत्यप्रकाश और सीओ राजेश सिंह भी पहुंचे. भीड़ ने इन अफसरों को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. अफसरों ने लोगों को मामले की जांच गंभीरता से कराने का आश्वासन दिया है.