लखनऊ: छेड़खानी से परेशान मोरादाबाद की लड़की की शिकायत पर जब यूपी (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने सीएम आदित्यनाथ योगी से ट्वीट पर गुहार लगाई. कुछ घंटों के भीतर एक आरोपी हवालात पहुंच गया. शिकायत करने वाली लड़की पोलिटेक्निक की छात्रा है और मोरादाबाद में रहकर पढ़ाई करती है.


उसे दो लड़के कॉलेज जाते वक्त लगातार परेशान कर रहे थे


पिछले कुछ दिनों से उसे दो लड़के कॉलेज जाते वक्त लगातार परेशान कर रहे थे. लड़की का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद लड़की ने सीएम आदित्यनाथ योगी को ट्वीट कर गुहार लगाई और पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई.


यह भी पढ़ें : शिवसेना सांसद की 'अकड़' जारी, एफआईआर के बाद अबतक गिरफ्तारी नहीं


मैं सीएम साहब को धन्यवाद बोलना चाहूंगी : पीड़ता


पीड़ित लड़की ने कहा, "शिकायत दर्ज कराने के बाद कुछ भी नहीं हुआ. मैंने सुना था कि मुख्यमंत्री जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. मैंने FIR को ट्विटर पर पोस्ट किया. कुछ ही घंटे बाद मुझे पता चला की (लड़कों की) गिरफ्तारी हो चुकी है. मैं सीएम साहब को धन्यवाद बोलना चाहूंगी."


विशाल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया


विशाल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. योगी के सीएम बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर आदित्यनाथ योगी लगातार एक्शन में हैं. यही वजह है कि सरकार बनते ही एंटी रोमियो स्कवॉड बन गए और अब मनचलों की खूब खबर ली जा रही है.


देखें वीडियो