कानपुर: कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के ग्वालटोली थाने का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना है, जिसमें पुलिस विभाग के आलाधिकारी और उस थाने क्षेत्र के S 10 वालंटियर सदस्य ग्रुप में जुड़े हैं. इस ग्रुप में वालंटियर पुलिस को क्षेत्र की सूचनायें देते रहते हैं. लेकिन इस पुलिस ग्रुप में एक वालंटियर लगातार ब्लू फिल्म पोस्ट कर रहा था. जब अधिकारियों की नजर उस पोस्ट पर पड़ी तो और फ़ौरन उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई का आदेश दिया.
ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित रहने वाला शमशाद अली ग्वालटोली थाने का S 10 वालंटियर है. दरअसल एसएसपी कानपुर अनंत देव ने शहर भर के थानों में क्षेत्र संभ्रांत और जिनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है ऐसे लोगों की s10 वालंटियर टीम बनायी है. यह टीम क्षेत्र पर नजर रखती है और पुलिस को सूचनायें देती है. किसी तरह के बिगड़ने वाले माहौल को शांत कराने में पुलिस की मदद करती है. सभी वालंटियर्स को उस क्षेत्र के पुलिस थाने के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है. उस व्हाट्सएप ग्रुप में सभी वरिष्ट पुलिस अधिकारी भी जोड़े गए हैं.
बीते सोमवार रात के वक्त शमशाद अली ने ग्वालटोली पुलिस के व्हाट्सअप ग्रुप में कई अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए. जब इस वीडियो पर थानेदार समेत अधिकारियों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने फ़ौरन शमशाद अली को हिरासत में लेने का आदेश दिया. पुलिस ने शमशाद अली को रातोरात हिरासत में ले लिया. देर रात शमशाद अली को थाने से छुड़ाने वालों का तांता लगा रहा, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा.
ग्वालटोली इंस्पेक्टर जय प्रकाश पाल के मुताबिक दरोगा ब्रजेश कुमार की तहरीर पर शमशाद अली को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. उसने पुलिस ग्रुप में अश्लील सामग्री पोस्ट की थी,जिसके तहत ये कदम उठाया गया है.