मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां खनन का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी. मामला मझौला थाना इलाके का है जहां अमरोहा की रहने वाली महिला को जानकारी मिली की उसका मौसेरा भाई उसके खेत से खनन करा रहा है. सूचना पर महिला अपने परिवार की दूसरी महिला के साथ मौके पर पहुंची और खनन का विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और उसकी कुचल कर हत्या करने के बाद भाग गए.
मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना मुरादाबाद के थाना मझोला थाना इलाके के उत्तमपुर बहलोलपुर गांव की है जहां अमरोहा निवासी महिला सुमन मुरादाबाद में अपनी खरीदी हुई जमीन पर रेत का खनन करने की सूचना पर मौके पर पहुंची थी.
सूचना पर पुलिस अधिकारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची मृतक महिला की बेटी ने बताया कि हमने मुरादाबाद में जमीन खरीदी थी, फोन आया था कि तुम्हारी जमीन से तुम्हारे रिश्तेदार रेत उठा रहे हैं तो मम्मी यहां आई थी. बाद में फोन आया कि मम्मी को चोट लग गई हैय उनके ऊपर किसी ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया है. उसने आरोप लगाया कि मौसी के लड़के दीपक ने उन्हें मरवा दिया है.
खनन करने वाला कोई और नहीं था बल्कि महिला का सगा मौसेरा भाई था. ग्राम प्रधान ने भी चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि यहां खनन होता रहता है पहले भी एक ह्त्या हो चुकी है. आज फिर खबर आई कोई फिर किसी को मार गया है. आज सूचना पर पहले मैं ही पहुंचा तो पता लगा कि ट्रैक्टर से रेत उठा रहे थे महिला ने विरोध किया तो रेत को वहीं फेंककर खाली ट्रेक्टर को उनके ऊपर चढ़ाकर भाग गए. जिस से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक महिला ट्रेक्टर वाले दीपक की मौसेरी बहन है वहीँ मौके पर पहुंची मुरादाबाद की एएसपी अपर्णा गुप्ता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि महिला की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हुई है और महिला के रिश्तेदार का नाम आ रहा है. खनन जो भी कर रहा था उसे विवेचना में शामिल किया जाएगा. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.