कानपुर: खेतों से अचानक गायब हो गई थी लड़की, अगले दिन नदी किनारे मिला शव
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया. युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं.
कानपुर: कानपुर में अपहरण के बाद रेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ये पूरा मामला सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित कीरतपुर गांव का है जहां एक होमगार्ड की बेटी का अपहरण के बाद रेप और हत्या कर उसके शव को नदी के किनारे फेंक दिया गया. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव नदी के किनारे देखा तो उसकी सूचना परिजनों पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया. युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं. फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नदी किनारे मिला शव
सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित कीरतपुर गांव में रहने वाले राजकुमार होमगार्ड है और सचेंडी थाने में तैनात हैं. वो अपन पत्नी दो बेटियों और बेटे के साथ रहते हैं. होमगार्ड की बड़ी बेटी आरती बीते गुरुवार की शाम को खेतों से लापता हो गई थी. परिवार के सदस्य पूरी रात उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को सुबह युवती की लाश नून नदी के किनारे मिली.
मृतका के चाचा राम कुमार के मुताबिक गुरुवार को खेतों में थ्रेसर से गेहूं कतराने का काम हो रहा था. परिवार के सभी लोग खेतों पर ही थे दोनों बेटियां भैया और भाभी सभी लोग थे. तभी अचानक थ्रेसर ख़राब हो गई जिसकी वजह से गेहू कतराई का काम रुक गया. इसके बाद थ्रेसर को ठीक करने में सभी लोग जुट गए और आरती जाकर पेड़ के नीचे बैठ गई . जब थ्रेसर ठीक हो गया तो सभी लोग काम में लग गए. फिर अचानक सबने देखा कि आरती नहीं दिख रही है तो सभी ने सोचा की वो घर चली गई होगी.
जंगलों में मिली थी पीड़िता की एक चप्पल
शाम के वक्त जब घर पहुंचे तो आरती वहां भी नहीं थी. पड़ोसियों से पूछा गया तो उन्होंने भी बताया कि आरती तो घर आई ही नहीं है. सभी लोग उसकी तलाश में जुट गए ,लोग टार्च लेकर खेतों और जंगलो की तरफ देर रात तक उसकी तलाश करते रहे. आरती को ढूंढने के दौरान जंगलों की तरफ उसकी एक चप्पल मिली ,तब हम लोगों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी को हमने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी काफी देर रात तक उसकी तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला.
शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए नदी की तरफ गए तो उन्हें किसी युवती का शव दिखाई पड़ा. शव की शिनाख्त आरती के रूप में हुई. फिहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मृतका के पिता का कहना है कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है वहीं मृतका के पिता का कहना है कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है. रेप के बाद उसकी हत्या की गई है. बेटी हमारे साथ खेतों पर ही थी हो सकता है जब ट्वायलेट के लिए गई हो उसी दौरान कोई उसे खीच कर ले गया हो.एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह के मुताबिक एक युवती कल से लापता थी और आज उसकी बॉडी मिली है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की उसके साथ क्या हुआ है.