नयी दिल्ली: अयोध्या में जहां राम मंदिर के निर्माण को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है वहीं काशी कॉरिडोर के अंतर्गत कथित तौर पर मंदिरों को ढहाए जाने के मुद्दा को भी हवा मिल गई है. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को कथित तौर पर तोड़े जाने के मुद्दे पर वह संसद के शीतकालीन सत्र में प्राइवेट बिल लाएंगे. बता दें कि सरकार पर विस्तारीकरण की आड़ में मंदिर तोड़े जाने के आरोप लगते रहे हैं.

सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा कि वाराणसी में काशी कॉरिडोर के नाम पर पुराने मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और वह इस विषय पर इसी सत्र में निजी विधेयक लाएंगे.

आप नेता के मुताबिक, उन्होंने बैठक में तेलंगाना में लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जाने का विषय भी उठाया जिस पर कई विपक्षी दलों ने उनका समर्थन किया.

सिंह का कहना है कि उन्होंने ईवीएम में कथित गड़बडी का मुद्दा भी उठाया और इस पर भी कई विपक्षी नेताओं ने उनका समर्थन किया. संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे उत्तर भारत के राज्यों पर प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित करना चाहती है और इन राज्यों में करीब 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. आप की नीति 2014 के आम चुनाव के उलट होगी, जब पार्टी ने देश भर में 400 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन केवल चार सीटें उसकी झोली में आई थी. ये चारों ही सीटें पंजाब की हैं.