एक्सप्लोरर
विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो देश को तालिबान बना देगी बीजेपी: संजय सिंह
हापुड़ मुद्दे पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कहा है कि विपक्षी पार्टियों को इस घटना से सबक लेते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब एकजुट हो जाना चाहिए.
इलाहाबाद: हापुड़ मुद्दे पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कहा है कि विपक्षी पार्टियों को इस घटना से सबक लेते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब एकजुट हो जाना चाहिए.
उन्होंने साफ़ तौर पर आरोप लगाया कि बीजेपी राज में देश के हालात बेहद खराब हो गए हैं, ऐसे में उसे दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट हो जाना चाहिए. अगर विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं होंगी तो बीजेपी देश पर तालिबानी अंदाज़ में हुकूमत करेगी और हापुड़ जैसी घटनाएं रोज़ सामने आएंगी.
इलाहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष को 2019 में एकजुट होकर किसानों- गरीबों की समस्याओं व महंगाई को मुद्दा बनाकर लड़ना चाहिए. बीजेपी द्वारा कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने को संजय सिंह ने अवसरवादिता करार दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साढ़े तीन साल तक सत्ता की मलाई खाई और अब समर्थन वापसी का नाटक रचकर लोगों की सहानुभूति पाना चाहती हैं. उनके मुताबिक़ अफजल गुरु की समर्थक पीडीपी से हाथ मिलाने से लोग बीजेपी से बेहद नाराज़ हैं.
संजय सिंह ने बताया कि इमरजेंसी की बरसी पर आम आदमी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बलिया तक पचीस जून को एक यात्रा शुरू करेगी, जिसमे बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा समेत कई दूसरे नेता भी शिरकत करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement