इलाहाबाद: हापुड़ मुद्दे पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कहा है कि विपक्षी पार्टियों को इस घटना से सबक लेते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब एकजुट हो जाना चाहिए.
उन्होंने साफ़ तौर पर आरोप लगाया कि बीजेपी राज में देश के हालात बेहद खराब हो गए हैं, ऐसे में उसे दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट हो जाना चाहिए. अगर विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं होंगी तो बीजेपी देश पर तालिबानी अंदाज़ में हुकूमत करेगी और हापुड़ जैसी घटनाएं रोज़ सामने आएंगी.
इलाहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष को 2019 में एकजुट होकर किसानों- गरीबों की समस्याओं व महंगाई को मुद्दा बनाकर लड़ना चाहिए. बीजेपी द्वारा कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने को संजय सिंह ने अवसरवादिता करार दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साढ़े तीन साल तक सत्ता की मलाई खाई और अब समर्थन वापसी का नाटक रचकर लोगों की सहानुभूति पाना चाहती हैं. उनके मुताबिक़ अफजल गुरु की समर्थक पीडीपी से हाथ मिलाने से लोग बीजेपी से बेहद नाराज़ हैं.
संजय सिंह ने बताया कि इमरजेंसी की बरसी पर आम आदमी पार्टी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बलिया तक पचीस जून को एक यात्रा शुरू करेगी, जिसमे बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा समेत कई दूसरे नेता भी शिरकत करेंगे.
विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो देश को तालिबान बना देगी बीजेपी: संजय सिंह
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Jun 2018 05:28 PM (IST)
हापुड़ मुद्दे पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कहा है कि विपक्षी पार्टियों को इस घटना से सबक लेते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब एकजुट हो जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -