एक्सप्लोरर
एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं, इस बार भी झूठे साबित होंगे- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि 23 तारीख के बाद विपक्ष केंद्र में सरकार बनाएगा. यूपी में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं. इस बार भी झूठे साबित होंगे."
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी एग्जिट पोल पूरी तरह से झूठ साबित होंगे.
संजय सिंह ने कहा, "23 तारीख के बाद विपक्ष केंद्र में सरकार बनाएगा. मुझे लगता है कि यूपी में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं. इस बार भी झूठे साबित होंगे."
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद आप नेता संजय सिंह ने कहा, "दो दिन बाद परिणाम आने वाले हैं. आगे क्या रणनीति होनी है, उसी पर चर्चा के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है."
उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी व अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना हमारी प्राथमिकता है."
गौरतलब है कि एग्जिट पोल के रुझानों से विपक्ष में काफी हलचल बढ़ गई है. विपक्ष के नेता एक-दूसरे से मुलाकत कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. अभी चन्द्रबाबू नायडू ने सपा मुखिया और बसपा मुखिया मायावती से मुलाकात की थी. अखिलेश ने मायावती से मुलाकात कर राजनीतिक गतिविधियों पर बहुत देर तक मंत्रणा की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement