पौड़ी: उत्तर प्रदेश के 17वें विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी ने सीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई. आज दोपहर दो बजे योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कल शाम लखनऊ में हुई विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम का ऐलान किया गया था.


 योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में रहता है. एबीपी न्यूज़ ने योगी के पूरे परिवार से खास बातचीत की है.

पिता ने बताई योगी के संत बनने की कहानी

योगी के जैविक पिता आनंद सिंह बिष्ट ने बताया, ‘’योगी बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और पढ़ाई में होशियार थे. साल 1993 में उन्होंने जनता की सेवा करने की ठान ली और गोरखपुर चले गए. शुरू में हमें लगा कि वह वहां नौकरी करने गए हैं.'' पिता ने बताया कि आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. आज उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है.



सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप पर भी बोले पिता

योगी पर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप पर पिता ने कहा, ‘’मुंह से बोलने से कड़वाहट फैलती है. लेकिन अब वो सबको साथ लेकर चलेंगे. मैने उन्हें समझाया है कि आप भविष्य में किसी ऊंचे पद पर जाएंगे इसलिए लोगों के साथ संभाव रखें. योगी ने कल ही डीजीपी को बोल दिया है कि गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं होगी. अब गुंडे यहां से भागने लगे हैं. मुझे उम्मीद है कि अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा.’’

योगी के बड़े भाई उन्हें महाराज जी कहकर बुलाते हैं-

योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई मनेंद्र मोहन बिष्ट ने बताया, ''मैं योगी से दो साल बड़ा हूं. जब योगी संत बने थे तो उन्होंने किसी को नहीं बताया था. उनको 6 महीने बाद पता चला था कि योगी महंत बन गए हैं.'' जब मनेंद्र से पूछा गया कि वह योगी को किस नाम से बुलाते हैं तो उन्होंने बताया कि वह उन्हें महाराज कहकर ही बुलाते हैं.



कुल 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने रिकार्ड 325 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 312 सीटों पर जीत हासिल की जबकि उसकी सहयोगी पार्टियों ने भी 13 सीटों पर जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में 44 मंत्री ले सकते हैं शपथ, यहां जानें किसे-किसे मिल सकती है लाल बत्ती

शपथग्रहण करते ही इन चुनौतियों से निपटना होगा योगी आदित्यनाथ को!

यहां जानें- योगी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर देश के प्रमुख अखबारों ने क्या लिखा है

शपथग्रहण से पहले ही विरोधियों के निशाने पर आए योगी आदित्यनाथ