नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के दर्शक और पाठक अब मशहूर टेक कंपनी हुआवे की एप गैलरी से भी एबीपी न्यूज़ का मोबाइल एप एबीपी लाइव (ABP LIVE APP) डाउनलोड कर सकते हैं. हुआवे ने अपने एप प्लेटफॉर्म पर एबीपी लाइव एप को शामिल कर लिया है.
अब हुआवे मोबाइल यूज़र कंपनी की एप गैलरी से एबीपी न्यूज़ के एप को आसानी से डाउनलोड कर, देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े रह सकते हैं. एबीपी लाइव एप में आप छह भाषाओं (हिंदी, अंग्रेज़ी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली और मराठी) में खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की क्षेत्रीय खबरों के लिए इस एप में एबीपी गंगा को भी पढ़ा और देखा जा सकता है.
एप की क्या हैं खासियत
LIVE TV
एबीपी लाइव एप में आप अपने पसंदीदा हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ के अलावा, एबीपी न्यूज़ ग्रुप के बाकी भाषाओं के चैनल देख सकते हैं. एबीपी न्यूज़ ग्रुप के बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी और एबीपी गंगा टीवी चैनल भी हैं, जिनपर आप तमाम खबरें देख सकते हैं.
ABP मंच
एबीपी लाइव एप पर 'ABP मंच' सुविधा के ज़रिए आप कमेंट कर सकते हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी राय ज़ाहिर कर सकते हैं. हालांकि ये बीटा रिलीज़ है, इसलिए इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए आपको गूगल, फेसबुक या नेटिव के ज़रिए लॉग इन करना होगा.
एबीपी लाइव एप पर और क्या सुविधा मिलेगी
एबीपी लाइव एप पर आप खबरें सिर्फ पढ़ या देख ही नहीं, बल्कि ऑडियो मोड में बदलकर आप वीडियो स्ट्रीम किए बिना ही खबरें सुन भी सकते हैं.
इस एप पर आपको बड़े पत्रकारों का विश्लेषण भी उपलब्ध कराया जाएगा. आप न्यूज़ के वीडियो के अलावा डिस्कशन और विश्लेषण भी देख सकते हैं.
एबीपी लाइव आप पर आपको तमाम ज़रूरी खबरों का नोटिफिकेशन मिलता रहेगा, लेकिन आप सेटिंग्स में जाकर अपनी सहूलियत के अनुसार नोटिफिकेशन को बंद और चालू भी कर सकते हैं. ऐसा करने पर नोटिफिकेशन तभी मिलेगा, जब आप चाहेंगे.