मध्य प्रदेश: सरकार बनाकर भी कांग्रेस के हाथ खाली, फिर से मोदी को सत्ता सौंपना चाहती है जनता- सर्वे
राज्य में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत का कोई बड़ा फायदा होता नहीं दिख रहा है. मध्य प्रदेश की जनता केंद्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता सौंपना चाहती है.
![मध्य प्रदेश: सरकार बनाकर भी कांग्रेस के हाथ खाली, फिर से मोदी को सत्ता सौंपना चाहती है जनता- सर्वे ABP News 2019 Election Survey Desh ka Mood Survey from Madhya Pradesh मध्य प्रदेश: सरकार बनाकर भी कांग्रेस के हाथ खाली, फिर से मोदी को सत्ता सौंपना चाहती है जनता- सर्वे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/24184544/kamal-nath-mp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव हुआ है. इस चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल से राज्य की सत्ता के शिखर पर बैठी बीजेपी के हाथ से सत्ता छीन ली है. राज्य में अब कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद साल 2019 आम चुनावों के लिए जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है.
इस सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद लोकप्रियता के पैमाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी सबसे आगे हैं. राज्य में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत का कोई बड़ा फायदा होता नहीं दिख रहा है. मध्य प्रदेश की जनता केंद्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता सौंपना चाहती है. बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था.
मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीटें? मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी नीत एनडीए को 23 सीटें और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में यूपीए को 44.1 फीसदी, एनडीए को 48.4 फीसदी तो वहीं अन्य के खाते में 7.5 फीसदी वोट जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में ये रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश में 28 नवंबर 2018 को हुए चुनाव में दशक से भी ज्यादा सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए एक बार सत्ता में वापसी की चुनौती थी. इस चुनौती में बीजेपी सफल नहीं हो पाई. राज्य में कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ और वह सत्ता में लौटी. इस चुनाव में कांग्रेस को राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार 109 सीटें ही जीत पाई.
बता दें कि ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22309 लोगों से बातचीत की गई.
पूर्वोत्तर में चलेगा मोदी का जादू, NDA के लिए बेहद अच्छी खबर- सर्वे
छत्तीसगढ़: बीजेपी के हाथ से निकल जाएंगी आधी से ज्यादा सीटें, कांग्रेस की जबरदस्त वापसी- सर्वे
यहां देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)