नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के बड़े राज्य राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए राज्य की सत्ता छीन ली है. नतीजों के बाद सत्ता में आई कांग्रेस काफी उत्साहित है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 2019 आम चुनावों के लिए जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी नीत एनडीए को बढ़त मिल रही है. इस राज्य की जनता केंद्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता सौंपना चाहती है.
बता दें कि हाल ही में राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनी है. इसके अलावा राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सचिन पायलट को डिप्टी सीएम की कमान मिली है. दोनों ही नेता लोकसभा चुनाव के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं लेकिन बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था.
राजस्थान में किसको कितनी सीटें?
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां बीजेपी नीत एनडीए को 18 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को 7 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार यूपीए को 44 फीसदी, एनडीए को 49.9 फीसदी तो वहीं अन्य को 6.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
राजस्थान में ये रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे
राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन का दौर चला. राज्य में 200 सीटों पर हुए चुनाव में वसुंधरा राजे की सरकार को शिकस्त का सामना करना पड़ा. बीजेपी इस चुनाव में 73 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 सीटें हासिल की. कांग्रेस ने अन्य पार्टियों के समर्थन से सूबे में सरकार बनाई.