नई दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने बड़े भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 15 साल बाद सक्रिय राजनीति में 47 साल की उम्र में कदम रखा है. तीन हफ्ते पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बनाया था, तब से अबतक कांग्रेस के इस दांव से विरोधियों में खलबली मची हुई है. देशभर में चर्चा चल रही है कि क्या प्रियंका गांधी कांग्रेस को सहारा दे पाएंगी? प्रियंका के आने से पार्टी कार्यकर्ता जोश में हैं, लेकिन क्या यही जोश प्रियंका को लेकर देश के मतदाता भी दिखाएंगे? क्या प्रियंका मोदी-शाह की जोड़ी का सामना कर पाएंगी? प्रियंका को लेकर देश की जनता क्या सोचती है? ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर प्रियंका गांधी पर बड़ा सर्वे किया है.
पहला सवाल- प्रियंका के आने से कांग्रेस को कहां फायदा होगा?
हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी की महासचिव होने के नाते प्रियंका गांधी की भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर ही है. अभी उन्हें एक जिम्मेदारी मिली है और सफलता मिलने पर दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी. प्रियंका गांधी के कंधों पर फिलहाल यूपी की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस ने जबसे प्रियंका को राजनीति में उतारा है, सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. ऐसे में सवाल है कि प्रियंका के आने से कांग्रेस को कहां-कहां फायदा होगा?
ABP न्यूज़-C वोटर सर्वे: क्या प्रियंका गांधी को वाराणसी में मोदी के खिलाफ लड़ना चाहिए?
एबीपी न्यूज़ सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, 50 फीसदी लोग मानते हैं कि प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस को देशभर में फायदा होगा. जबकि 18 प्रतिशत लोगों का मानते हैं कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही फायदा होगा. वहीं, 24 फीसदी लोग ऐसे हैं जो ये मानते हैं कि प्रियंका के आने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा.
दूसरा सवाल- प्रियंका के आने से किसका नुकसान होगा?
लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका के सामने चुनौती है कि वह कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कुछ इजाफा करे. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और साथ ही वोट प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी. ऐसे में सवाल है कि प्रियंका के आने से किसका नुकसान होगा?
सर्वे के मुताबिक, 52 फीसदी लोग मानते हैं कि प्रियंका गांधी के आने से बीजेपी को नुकसान होगा. जबकि 32 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे महागठबंधन को नुकसान होगा. वहीं 8 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका के आने से किसी का नुकसान नहीं होगा.
तीसरा सवाल- प्रियंका के आने से त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को फायदा होगा?
क्या प्रियंका को मैदान में उतार कर राहुल गांधी ने सपा-बसपा गठबंधन को सजा दी है? क्योंकि माना जा रहा है कि प्रियंका के आने से बीजेपी विरोधी वोट कटेंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रियंका के आने से त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को फायदा होगा?
सर्वे के मुताबिक, 44 फीसदी लोग मानते हैं कि प्रियंका गांधी के आने से बीजेपी का फायदा होगा. जबकि 51 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. वहीं, 5 फीसदी लोगों ने इसपर अपनी कोई राय नहीं दी.
चौथा सवाल- प्रियंका ने सक्रिय राजनीति में आने में देर कर दी?
क्या कांग्रेस ने सही समय पर प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारा है? क्योंकि अब चुनाव में करीब-करीब ढाई महीने बचे हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा को संगठन मजूबत करने का कम वक्त बचा है. एबीपी न्यूज़ ने सर्वे में इससे जुड़ा एक सवाल भी जनता से पूछा है कि क्या प्रियंका ने सक्रिय राजनीति में आने में देर कर दी?
सर्वे के मुताबिक, 74 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका ने राजनीति में आने में देरी कर दी. वहीं, 21 फीसदी लोगों का मानना है कि नहीं उन्होंने देरी नहीं की है. जबकि पांच फीसदी लोगों को इस बारे में पता नहीं है.
पांचवा सवाल- क्या प्रियंका के खिलाफ बयान देकर बीजेपी अपना नुकसान कर रही है?
जबसे प्रियंका गांधी ने राजनीति में कदम ऱखा है, बीजेपी नेता उनके खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. कोई उन्हें सुंदर चेहरा बता रहा है तो कोई चॉकलेटी चेहरा. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने लोगों से पूछा कि क्या प्रियंका के खिलाफ बयान देकर बीजेपी अपना नुकसान कर रही है?
सर्वे के मुताबिक, 71 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी का नुकसान होगा. जबकि 23 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. वहीं, 6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.
छठा सवाल- क्या राहुल फेल हो गए इसलिए प्रियंका राजनीति में आई?
प्रियंका गांधी के राजनीति में आते ही विरोधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने लगे. विरोधियों ने कहा कि प्रियंका को राजनीति में इसलिए लाया गया है क्योंकि राहुल गांधी फेल हो गए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जनता से सवाल पूछा कि क्या राहुल फेल हो गए इसलिए प्रियंका आई?
सर्वे के मुताबिक, 50 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल फेल हो गए इसलिए प्रियंका को लाया गया. जबकि 46 फीसदी लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं है. वहीं, 4 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है.
सातवां सवाल- क्या प्रियंका दादी इंदिरा गांधी जैसी दिखती हैं?
राजनीति में कदम रखते ही प्रियंका गांधी की तुलना उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से होने लगी. ऐसे में एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने जनता से पूछा कि क्या प्रियंका दादी इंदिरा गांधी जैसी दिखती हैं?
सर्वे के मुताबिक, 44 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के जैसी दिखती हैं. वहीं 42 फीसदी लोगों ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. जबकि 13 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है.
आठवां सवाल- क्या प्रियंका में भविष्य की प्रधानमंत्री के गुण दिखते हैं?
प्रियंका गांधी के राजनीति में आते ही कुछ लोगों को उनमें प्रधानमंत्री के गुण भी नज़र आने लगे. ऐसे में ऐसे में एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने जनता से पूछा कि क्या क्या प्रियंका में भविष्य की प्रधानमंत्री के गुण दिखते हैं?
सर्वे के मुताबिक, 56 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका गांधी में प्रधानमंत्री बनने के गुण नज़र आते हैं. वहीं 29 फीसदी लोगों ने कहा कि उनमें पीएम बनने के गुण नहीं हैं. वहीं, 15 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है.
नौवां सवाल- प्रियंका के आने के बाद आप किसे वोट देंगे?
कांग्रेस प्रियंका के चेहरे के सहारे माहौल खड़ा करने की कोशिश में है. जिससे मोदी लहर का सामना किया जा सके. वहीं उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी को टक्कर देने के लिए भी एक मजबूत चेहरे की तलाश प्रियंका पर खत्म हुई. ऐसे में एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने जनता से पूछा कि प्रियंका के आने के बाद आप किसे वोट देंगे?
सर्वे के मुताबिक, 18 फीसदी लोगों ने कहा कि वह कांग्रेस को वोट देंगे. वहीं 33 फीसदी लोगों ने कहा कि वह महागठबंधन को वोट देंगे. जबकि 38 फीसदी लोगों ने कहा कि वह बीजेपी को अपना वोट देंगे.
यह भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सरकारी पैसे पर लगवाई अपनी मूर्तियों का पैसा मायावती को लौटाना चाहिए
वीरेंद्र सहवाग का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, कहा- 5 साल बाद भी अफवाहों में कुछ नहीं बदला
2nd T20 India vs New Zealand: क्रुणाल के 'कमाल' से 158 रनों पर रुका न्यूज़ीलैंड का रथ