सर्वे: मध्य यूपी-बुंदेलखंड में किसको मिलेगी जीत? जानिए यहां कितनी सीटें मिलेंगी एनडीए को
यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से महागठबंधन को 51 सीटें और एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूपीए को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
लखनऊ: एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य यूपी-बुंदेलखंड में भी महागठबंधन भारी पड़ता दिख रहा है. अवध, पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में भी तकरीबन ऐसे ही नतीजे सामने आए हैं. अब देखना ये होगा कि एनडीए और यूपीए आने वाले वक्त में ऐसा क्या करेंगे जो जनता का दिल जीत सकें.
सर्वे के नतीजों के मुताबिक यहां एनडीए को 6 सीटें, यूपीए को 1 सीट और महागठबंधन को 8 सीटें मिल सकती हैं. मध्य यूपी-बुंदेलखंड में कुल 15 लोकसभा सीट हैं और यहां मुख्य सीटें- इलाहाबाद, कानपुर, मैनपुरी और झांसी हैं.
सर्वे: प्रियंका गांधी के लिए बड़ी चुनौती बनेगा पूर्वांचल, जानिए किसको मिल सकती हैं कितनी सीटें
सर्वे: अवध में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानिए यहां कितनी सीटें मिल सकती हैं महागठबंधन को
सर्वे: पश्चिमी यूपी में कौन फहराएगा विजय पताका? जानिए किसको मिल सकती हैं कितनी सीटें
यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से महागठबंधन को 51 सीटें और एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूपीए को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. यूपी में महागठबंधन को 43 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है, एनडीए को 42 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है और यूपीए को 12.7 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
इस सर्वे से साफ संकेत है कि एनडीए को 48 सीटों का नुकसान हो सकता है. गौरतलब है कि 2014 में एनडीए को यूपी में 73 सीटों पर जीत मिली थी. आपको बता दें कि ये सर्वे एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने मिलकर किया है. ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22309 लोगों से बातचीत की गई.