नई दिल्ली: उत्तराखंड की 70 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 मार्च को होली से पहले नई सरकार चुन ली जाएगी. उत्तराखंड में सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच होनी है. बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बचा पाएगी या बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी? ऐसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए ही एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया.

उत्तराखंड पर एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस का सर्वे

किसको कितने वोट शेयर?

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 36 प्रतिशत तो बीजेपी को 39 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है. बीएसपी को 6 प्रतिशत तो अन्य के हिस्से 19 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है.



सीएम की पहली पसंद कौन?
कांग्रेस के सीएम हरीश रावत सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. सबसे अहम बात यह है कि दिसंबर से जनवरी के बीच हरीश रावत की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है. 31 प्रतिशत लोग हरीश रावत को सीएम के रूप में पहली पसंद बता रहे हैं. 14 प्रतिशत लोग बी. सी. खंडूरी को पसंद कर रहे हैं.



किस इलाके में किसका दबदबा?
सर्वे के मुताबिक गढ़वाल की 25 सीटों में बीजेपी आगे दिख रही है. यहां बीजेपी को 47 प्रतिशत तो कांग्रेस को महज 34 प्रतिशत समर्थन मिलता दिख रहा है. बीएसपी पर एक प्रतिशत तो अन्य पर 18 प्रतिशत लोग भरोसा जता रहे हैं.


कुमांऊ की 22 सीटों की बात करें तो सर्वे के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी पर भारी दिख रही है. कांग्रेस को यहां 43 प्रतिशत तो बीजेपी को 34 प्रतिशत समर्थन मिल सकता है. बीएसपी को 7 तो अन्य को 16 प्रतिशत समर्थन मिल रही है.


मैदानी इलाके की 23 सीटों में फिर बीजेपी आगे दिख रही है. यहां पर बीजेपी को 39 प्रतिशत तो कांग्रेस को 33 प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है. बीएसपी पर 7 प्रतिशत तो अन्य पर 21 प्रतिशत लोग भरोसा जता रहे हैं.



चुनाव के मुद्दे
सर्वे के मुताबिक विकास ही सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. 33 प्रतिशत लोग विकास को तो 16 प्रतिशत लोग बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा मानते हैं.

किस दल को कितनी सीटें?
राजीव करंदीकर देश के सबसे बड़े गणित संस्थान चेन्नई गणितीय संस्थान के निदेशक हैं. हम आपको बता दें कि सीएसडीएस ने वोटरों से बात करके जो आंकड़े जुटाए उसके प्रतिशत को सीटों में राजीव करंदीकर ने तब्दील किया है. यदि वोट प्रतिशत को सीटों में तब्दील किया जाए तो राजीव करंदीकर के मुताबिक बीजेपी को 32-40 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें और अन्य के हिस्से 3-9 सीटें आ सकती हैं.



कैसे हुआ सर्वे?

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच वोटरों की राय ली. 20 विधानसभा क्षेत्रों के 98 पोलिंग बूथ के एक हजार 845 वोटरों से बात की. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया है.

ABP न्यूज सर्वे: चल पड़ी है साइकिल, एसपी- कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब

ABP न्यूज सर्वे: किस इलाके में कौन भारी, क्या आदित्यनाथ बनेंगे बीजेपी के लिए संकट?

GRAPHICS: यूपी में एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में कौन मार रहा है बाजी?  

GRAPHICS: यूपी में एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें? 

एबीपी न्यूज सर्वे की 10 बड़ी बातें महज एक मिनट में यहां पढ़ें