गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के छह चरणों में मतदान हो चुके हैं. सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है. चरण दर चरण पूर्वांचल का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. योगी ने कहा कि बीजेपी यूपी में 74 से ज्यादा सीटें जीतेगी. और पूरे देश में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. योगी ने काह की बीजेपी इस बार अमेठी और आजमगढ़ की सीटें भी जीतेगी.


महागठबंधन के बारे में बात करते हुए योगी ने कहा कि महागठबंधन में दरार पड़ना शुरू हो गई है. 23 मई को सब सामने आ जाएगा. महागठबंधन को जहर करार देते हुए योगी ने कहा कि इन्हें वोट देने का मतलब देश में आराजकता और गुंडागर्दी को बढ़ाना देना है.


मोदी लहर के सवाल पर योगी ने कहा, लहर देखने के लिए नजर होनी चाहिए. आम जनता मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहती है. मोदी सबसे सक्षम, सबसे ईमानदार छवि के नेता हैं.


राहुल पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि राहुल को खुद उनके दल के लोग नेता नहीं मानते. असपी बीएसपी टीडीपी को राहुल पर भरोसा नहीं.


बता दें कि सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की बाकी बची 13 सीटों कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सलेमपुर में मतदान होना है.


यूपी में 74 पार के दावे के साथ योगी ने एक ट्वीट भी किया था...





उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार हैं. गोरखपुर में भी इस बार का मुकाबला दिलचस्प है. यहां से इस बार भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन मैदान में हैं. यह सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सेफ सीट मानी जाती है और यहां से बीजेपी 1991 से जीतती आ रही थी. हालांकि, 2018 के उप-चुनाव में बीजेपी को यहां से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, गाजीपुर से रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह चुनाव मैदान में हैं.


यूपी: योगी के कैबिनेट मंत्री से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी



यूपी: वाराणसी में लोगों को धमकी दी जा रही है, चुनाव निष्पक्ष कैसे होंगे- मायावती



यूपी: वाराणसी में निरहुआ ने मोदी के लिए मांगे वोट, रिक्शा चलाकर काशी के लोगों से की ये अपील



अखिलेश का मोदी पर तंज- 'विकास' पूछ रहा है कि बनाना था काशी को 'क्योटो', 5 साल में मिला सिर्फ टूटो-फूटो