लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आपके अपने चैनल एबीपी न्यूज़ समेत विभिन्न चैनलों ने आने वाले चुनाव परिणामों पर अपना एग्जिट पोल जारी किया है. रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि कांग्रेस सत्ता से दूर दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी ने खुशी जाहिर की, तो विपक्ष ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए और कहा उसे 23 मई की मतगणना का इंतजार है.
2014 में बीजेपी गठबंधन को उत्तर प्रदेश से 73 सीटें मिली थीं. समाजवादी पार्टी (सपा) के खाते में पांच सीटें आई थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुल पाया था. लेकिन 2018 में हुए उपचुनाव में फूलपुर, गोरखपुर, और कैराना में गठबंधन ने बीजेपी को जबरदस्त झटका दिया था. जबकि गोरखपुर बीजेपी का गढ़ था. इसके बाद 2019 के चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय ने कहा, "हम सबको पहले ही विश्वास था कि देश की जनता मोदी जी और एनडीए को राष्ट्र को और आगे बढ़ाने के लिए भारी बहुमत देगी. ये सर्वे उसी को परिभाषित कर रहे हैं. लेकिन हमारा मनाना है कि यूपी में हमारा नारा 73 प्लस का सार्थक होगा."
कांग्रेस के प्रवक्ता आशोक सिंह ने कहा, "मीडिया ने तो चुनाव के पहले ही बीजेपी की सरकार बनवा दी थी. इसीलिए अभी रुझानों पर ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं है. 23 मई को आने वाले परिणामों में हम डबल डिजिट में प्रदेश में होंगे. देश में एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. सर्वे इसी प्रकार राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आए थे. बाद में सब फुस्स कारतूस हो गए. इसीलिए इन पर ज्यादा भरोसा न करके 23 मई का इंतजार करना ठीक है."
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, "जो सच्चाई है वह 23 मई को जनता के सामने आएगी. अभी से इन रुझानों पर क्या कहना है. पूरे प्रदेश में जनता ने महागठबंधन के पक्ष में वोट दिया है. बीजेपी की हालत पतली है. 23 मई के परिणाम चौंकाने वाले होंगे."
गौरतलब है कि एबीपी न्यूज़ और नीलसन के सर्वे में एनडीए को 277 सीटें मिल रही हैं. वहीं यूपीए को 130 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं अन्य के खाते में 135 सीटें जा रही हैं. पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से महागठबंधन को 45 बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है.