ABP न्यूज़ की पड़ताल का असर: सील हुआ मुरादाबाद का पेट्रोल पंप, लखनऊ-कानपुर में भी छापेमारी
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल चोरी के खुलासे के बाद एबीपी न्यूज़ ने कई शहरों में पेट्रोल पंप की पड़ताल की थी. हमने इस बात का रियलिटी टेस्ट किया कि यहां आप जितना दाम देते हैं, उतने का पूरा पेट्रोल मिल रहा है या नहीं. इस जांच में हमें मुरादाबाद का जो पेट्रोल पंप संदिग्ध दिखा था. उस पर अब छापा पड़ा है औऱ उसे सील कर दिया गया है.
लखनऊ में हाईटेक चिप से पेट्रोल चोरी के खुलासे के बाद मुरादाबाद के पीली कोठी चौराहे पर मौजूद एक पेट्रोल पंप पर हमारी टीम पहुंची तो वहां मशीनें खोली जा रही थीं. टीम को देखते ही इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड निकाल कर एक कर्मचारी टॉयलेट में घुस गया. एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में मुरादाबाद का ये पेट्रोल पंप संदिग्ध निकला था औऱ कल इसे छापे के बाद सील कर दिया गया.
कल मुरादाबाद के जिला आपूर्ति अधिकारी की अगुवाई में जांच टीम ने इस पेट्रोल पंप छापा मारा. जिला प्रशासन और आपूर्ति विभाग के अफसर यहां पहुंचे तो ये पेट्रोल पंप बंद था. लेकिन ये अधिकारी थोड़ी देर बाद फिर पहुंचे तो देखा यहां एक मैकेनिक पेट्रोल पंप से एक चिप निकालने में जुटा था. जांच टीम ने उसे आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया और इलेक्ट्रॉनिक चिप को कब्जे में ले लिया. पड़ताल में संदिग्ध दिखे इस पेट्रोल पंप पर हमारा शक सही साबित हुआ. अब इसे सील कर दिया गया गया है.
मुरादाबाद के अलावा लखनऊ के एक औऱ पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. लखनऊ के इस पेट्रोल पंप का मालिक और कर्मचारी फरार हो गए हैं. कानपुर में भी तीन पेट्रोल पंपों पर छापे पड़े हैं. लखनऊ में एटीएस के छापे से खुलासा हुआ था कि पेट्रोल पंप एक खास तरह की चिप के जरिए घटतौली कर आपकी जेब काटी जा रही है.
ये पेट्रोल पंप आपसे 1 लीटर यानी 1 हजार मिलीलीटर पेट्रोल का पैसा लेते हैं और पेट्रोल देते हैं सिर्फ 950 मिलीलीटर. पेट्रोल की कीमत करीब 70 रू प्रति लीटर है तो एक लीटर पर करीब साढ़े तीन रूपए की चोरी पेट्रोल पंप कर लेता है. छोटे पेट्रोल पंप पर ऐसी चोरी से महीने में करीब 5-6 लाख की कमाई होती थी, जबकि बड़े पेट्रोल पंप पर इस चोरी से 15-16 लाख रूपए की कमाई होती थी.
यानी हमारी आपकी जेब से बिना बताए पेट्रोल पंप इतना पैसा खींच लेते हैं. पेट्रोल पंपों की चोरी पकड़े जाने पर यूपी की योगी सरकार बेहद सख्त है. लखनऊ के खुलासे के बाद अब हर जिले में डीएम की निगरानी में जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच हो रही है.