Lok Sabha Election 2019: 40 लोकसभा सीटों वाले राज्य बिहार पर सबकी नजरे हैं. सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं. सभी पार्टियां और नेता ये दावा कर रहे हैं कि इस बार जनता उन्हें वोट देगी और वे जीतेंगे. बिहार में पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन भी चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों ने जीत दर्ज की थी. मधेपुरा से पप्पू यादव ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीता था बाद में पार्टी ने उन्हें निकाल दिया. इस बार वे अपनी जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
मधेपुरा और सुपौल बिहार के मिथिलांचल रीजन में आती है. एबीपी न्यूज-नीलसन ने बिहार की सभी 40 सीटों पर रीजन के हिसाब से सर्वे किया है. सर्वे की मानें तो इस बार पप्पू यादव और रंजीत रंजन दोनों चुनाव हारते दिख रहे हैं. मधेपुरा और सुपौल दोनों सीटें जेडीयू के खाते में जाती दिखाई पड़ रही हैं. मधेपुरा से इस बार जेडीयू ने दिनेश चंद्र यादव को मैदान में उतारा है. वहीं सुपौल से दिनेश्वर मैदान में हैं.
गौर करने वाली बात है कि मधेपुरा सीट पर इस बार पप्पू यादव का मुकाबला शरद यादव से भी है. सर्वे की मानें तो शरद यादव भी चुनाव हार रहे हैं. पप्पू यादव ने साल 2014 में शरद यादव को हराया था. तब शरद यादव जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. मिथिलांचल रीजन में बेगूसराय की भी सीट है. यहां से कन्हैया कुमार चुनाव हारते दिखाई दे रहे हैं. सर्वे के मुताबिक गिरिराज सिंह यहां से चुनाव जीत सकते हैं.
मिथिलांचल रीजन की सीटों पर कौन जीत रहा है
झंझारपुर- NDA- जेडीयू
मधुबनी- NDA- बीजेपी
दरभंगा- NDA- बीजेपी
समस्तीपुर- NDA- एलजेपी
उजियारपुर- NDA- बीजेपी
सुपौल- NDA- जेडीयू
मधेपुरा- NDA- जेडीय़ू
खगड़िया- NDA- एलजेपी
बेगूसराय - NDA- बीजेपी
बता दें कि नीलसन ने ये सर्वे 17 से 26 मार्च के बीच किया है. सर्वे में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 10, 212 लोगों से बात की गई है.
यह भी देखें