ABP न्यूज ओपिनियन पोल: नोटबंदी के माहौल में भी बीजेपी क्यों अच्छा कर रही है?
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ ने ओपिनियन पोल में तीन राज्यों यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के आंकड़ों के मुताबिक तीनों राज्यों में से दो यानि पंजाब और उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है. तीसरे राज्य यूपी में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. सर्वे के मुताबिक अगर यूपी में समाजवादी पार्टी टूटती है तो बीजेपी नंबर वन पार्टी बन सकती है. समाजवादी पार्टी टूटने पर यूपी में बीजेपी को 158-168 सीटें मिल सकती हैं.
उत्तराखंड में सरकार कांग्रेस की है लेकिन ओपिनियन पोल बताता है कि बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. उसे 35 से 43 सीटें मिल सकती है. पंजाब में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन बहुमत के करीब पास है. उसे 50 से 58 सीटें मिल सकती हैं.
बीजेपी तीन राज्यों में सिर्फ पंजाब में सत्ता में है और वह भी अकाली दल के साथ गठबंधन की पार्टनर है. आप सर्वे के आंकडों पर गौर करेंगे तो साफ हो जाएगा कि बीजेपी तीनों राज्यों में अच्छा कर रही है.
इन सब के बीच बड़ा सवाल है कि नोटबंदी के माहौल में भी बीजेपी क्यों अच्छा कर रही है? इस सवाल का जवाब भी इसी सर्वे में मिलता दिख रहा है. इसका एक बड़ा कारण ये है कि तीनों राज्यों में नोटबंदी बड़ा मुद्दा नहीं है.
तीनों राज्यों के आंकड़ों से इसे ऐसे समझें
नोटबंदी कितना बड़ा मुद्दा ? यूपी- 8% उत्तराखंड 1% पंजाब- 2%
नोटबंदी का फैसला सही या गलत ? उत्तर प्रदेश सही- 35% कमजोर तैयारी- 34% गलत- 22%
उत्तराखंड सही 60% कमजोर तैयारी 28% गलत 9%
पंजाब सही- 28% कमजोर तैयारी- 45% गलत- 21%
नोटबंदी काले धन का इलाज है? यूपी- 29% उत्तराखंड- 55% पंजाब-
नोटबंदी से परेशानी हुई? यूपी- 48% उत्तराखंड 23% पंजाब- 60%
इस आंकड़े के आधार पर कह सकते हैं कि बीजेपी के लिए नोटबंदी के दौर में इसलिए अच्छा कर रही है क्योंकि लोग इसे विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा ही नहीं मान रहे. सर्वे में लोग अधिकतर लोग या तो इसे सही बता रहे हैं या फिर यह कह रहे हैं कि फैसला तो सही है लेकिन तैयारी में कमी रह गई. इन्हीं दोनों को अगर मिला दिया जाए तो बीजेपी नोटबंदी में सभी पार्टियों से आगे खड़ी दिखाई देती है.
कैसे हुआ सर्वे
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने 5 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच यूपी के लोगों की राय ली थी लेकिन तब मुलायम और अखिलेश का झगड़ा इतना प्रचंड नहीं था. एबीपी न्यूज और लोकनीति-सीएसडीएस ने यूपी की 65 विधानसभा क्षेत्रों के 5 हजार 932 लोगों से बात की. उत्तराखंड के 20 विधानसभा सीटों में 1697 वोटरों से हमने सवाल पूछे. पंजाब में हम 10 से 18 दिसंबर के बीच गए थे. 39 विधानसभा सीटों में 3093 वोटरों से हमने सवाल पूछे. यह सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया.
यहां पढ़ें ओपीनियल पोल से जुड़ी सभी खबरें
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: मुलायम-अखिलेश के अलग होने पर बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: किस क्षेत्र में किस दल का दबदबा?
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: सीएम की पहली पसंद कौन?
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: अकाली-बीजेपी से कांग्रेस की कड़ी टक्कर
उत्तराखंड- ABP न्यूज ओपिनियन पोल: यहां पढ़ें किस दल के हिस्से आ सकती है खुशी!