लखनऊ: ABP न्यूज़ ने ‘ऑपरेशन सीएम की नाक के नीचे’ के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा की इमारत में स्टिंग ऑपरेशन करके रिश्वतखोरी का खुलासा किया है. स्टिंग ऑपरेशन में एबीपी न्यूज़ के अंडरकवर रिपोर्टर ने उत्तर प्रदेश की खनन मंत्री अर्चना पांडेय के निजी सचिव एस पी त्रिपाठी को राष्ट्रीय लूट के 100% हिट फॉर्मूले के बारे में बताते हुए खुफिया कैमरे में कैद किया है.


स्टिंग में क्या खुलासा हुआ है?


दरअसल उत्तर प्रदेश के खनन मंत्रालय की जिम्मेदारी अर्चना पांडेय के कंधों पर है. एसपी त्रिपाठी योगी आदित्यनाथ की इन्हीं सम्मानीय मंत्री का निजी सचिव है. जो उत्तर प्रदेश विधानसभा की इमारत में बने मंत्री के सरकारी दफ्तर में ही बैठता है.


अर्चना पांडे के निजी सचिव से अंडरकवर रिपोर्टर की मुलाकात सतीश मौर्या नाम के दलाल ने करवाई थी. जिसका इंटरव्यू एबीपी के अंडरकवर रिपोर्टर ने लाइजनिंग करने वाली कंपनी के नुमाइंदे के तौर पर लिया था. खास बात ये है कि ये दलाल पहले ही हमारे बारे में माननीय मंत्री अर्चना पांडे के निजी सचिव एसपी त्रिपाठी से बात कर चुका था.


स्टिंग ऑपरेशन: यूपी विधानसभा की इमारत में मंत्री राजभर के निजी सचिव ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए मांगी रिश्वत


निजी सचिव ने दी सहारनपुर में खदान का ठेका लेने की सलाह 


स्टिंग में बातचीत की शुरुआत में अंडरकवर रिपोर्टर ने ये साफ कर दिया कि हमारा रिश्ता एक लाइजनिंग फर्म यानी दलाली करने वाली कंपनी से है. जिसके धंधे की रीढ़ घूसखोरी है. ये संदेश समझते ही एस.पी त्रिपाठी ने हमें सहारनपुर में खदान का ठेका लेने की सलाह दी. क्योंकि वहां पर सरकार को 10% फीस देकर 100 फीसदी लूट की अपार संभावना है. ये सारी डील उत्तर प्रदेश की विधानसभा की इमारत में बने उस जगह हो रही थी. जो उत्तर प्रदेश की खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे का अपना सरकारी कमरा है.


उत्तर प्रदेश में खनन एक संगठित भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. खनन काली कमाई का जरिया बन चुका है. जिसमें कमाई की काउंसलिंग उत्तर प्रदेश की विधानसभा की इमारत में खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे के सरकारी कमरे से हो रही है.


स्टिंग ऑपरेशन: यूपी में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव ने ठेका दिलाने के बदले मांगी रिश्वत


वीडियो देखें-