एक्सप्लोरर
Advertisement
ABP न्यूज ओपिनियन पोल: अखिलेश-मुलायम के बीच होती रही 'दंगल' तो बीजेपी चुनाव में करेगी सबको चित!
नई दिल्ली: यूपी में समाजवादी पार्टी में चल रहे महाभारत के बीच एबीपी न्यूज ने सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. सर्वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को सचेत कर रहा है कि एकजुट हो जाओ नहीं तो सत्ता हाथ से चली जाएगी. मुलायम के लिए विशेष संदेश है कि बेटा अखिलेश जनता में भी आप पर भारी है यह बात अब आपको समझनी होगी.
समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों से जो कुछ भी हो रहा है उसकी वजह से पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है लेकिन अखिलेश यादव का सितारा बुलंदियों पर है. विधानसभा चुनाव से पहले पहले नोटबंदी हुई. फिर समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार में झगड़ा हुआ. इन सब से यूपी में चुनाव की तस्वीर उलझ गई है. कौन जीतेगा, कौन हारेगा? कोई आपस में लड़ रहा है, कोई दूसरे की लड़ाई में अपना फायदा देख रहा है. वर्तमान राजनीति का मिजाज समझने के लिए ही एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया.
सीएम की पहली पसंद कौन?
सीएम के पद के लिए अखिलेश यादव सबसे ज्यादा 28 फीसदी लोगों की पसंद बने वहीं मायावती 21 फीसदी लोगों की पसंद बनी तो बीजेपी के आदित्यनाथ को महज 4 फीसदी तो मुलायम को 3 फीसदी लोगों ने पसंद किया. सर्वे के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बावजूद अखिलेश लोगों के बीच अपना चेहरा चमकाने में सफल रहे हैं. सर्वे का लब्बोलुबाब यही दिख रहा है कि फिलहाल यूपी में अखिलेश लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं.
किस इलाके में किसका दबदबा?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक पूर्वी यूपी सपा और बीजेपी में टक्कर है लेकिन सपा आगे दिख रही है. पूर्वी यूपी में एसपी को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 30प्रतिशत, बीएसपी को 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल सकता है. पश्चिम में बीजेपी के आसपास कोई दल ही नहीं है. पश्चिम में बीजेपी को 37 प्रतिशत, एसपी को 16प्रतिशत, बीएसपी को 12प्रतिशत समर्थन मिलने की संभावना दिख रही है. रोहेलखंड में फिर एसपी बढ़त बना रही है. यहां एसपी को 47प्रतिशत, बीएसपी 33प्रतिशत, बीजेपी 16प्रतिशत पर सिमट सकती है. अवध की बात करें तो बीएसपी 33प्रतिशत के साथ सबसे आगे है. वहीं बीजेपी के हिस्से 26 प्रतिशत और सपा के हिस्से 25 प्रतिशत आ सकती हैं. दोआब-बुंदेलखंड में सपा को 25प्रतिशत, बीजेपी को 23प्रतिशत, बीएसपी को 21 प्रतिशत जनता का समर्थन मिल सकता है.
समाजवादी पार्टी में झगड़े का जिम्मेदार कौन?
शिवपाल को समाजवादी परिवार में झगड़े का जिम्मेदार मानते हैं. 25 फीसदी शिवपाल को तो 6 फीसदी अखिलेश को जिम्मेदार मानते हैं.
अखिलेश की जगह कौन सीएम बने?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अखिलेश को 37 फीसदी तो मुलायम को 33 फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
क्या मायावती से बेहतर है अखिलेश सरकार?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक 41 फीसदी लोगों ने अखिलेश सरकार को पूर्ववर्ती मायावती सरकार से बेहतर बताया है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि दलित, मुस्लिम किसके साथ हैं?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक मुस्लिम अभी भी सपा के साथ बरकरार हैं. दलित बीएसपी के साथ खड़े हैं. सवर्ण और ओबीसी बीजेपी के साथ मजबूती से बने हुए हैं. लेकिन ओबीसी में यादव सपा के साथ हैं.
किस दल को कितनी सीटें?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक सपा और बीजेपी में करीबी टक्कर है. एसपी को 141-151, बीजेपी और गठबंधन को 129-139, बीएसपी 93-103, कांग्रेस को 13-19 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं.
अगर मुलायम-अखिलेश अलग लड़े तो क्या होगा?
समाजवादी पार्टी में चल रहे महाभारत के बाद सवाल उठता है कि अगल मुलायम-अखिलेश अलग चुनाव लड़े तो क्या होगा? एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अखिलेश गुट को 82-92, मुलायम गुट को 9-15, बीएसपी 110-120, बीजेपी गठबंधन 158-168, कांग्रेस 14-20 सीटें मिल सकती हैं.
अगर अखिलेश-कांग्रेस साथ लड़े तो क्या होगा?
यदि ऐसा होता है तो अखिलेश-कांग्रेस का बीजेपी से कड़ी टक्कर होगी. अखिलेश-कांग्रेस को 133-143, बीजेपी गठबंधन को 138-148, बीएसपी 105-115, मुलायम गुट को 2-8 सीटें मिलने की संभावना है.
कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने 5 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच यूपी के लोगों की राय ली थी लेकिन तब मुलायम और अखिलेश का झगड़ा इतना प्रचंड नहीं था. एबीपी न्यूज और लोकनीति-सीएसडीएस ने यूपी की 65 विधानसभा क्षेत्रों के 5 हजार 932 लोगों से बात की. यह सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement