नई दिल्ली: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज बताया कि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में, मणिपुर में दो चरण में और यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. उत्तराखंड और पंजाब में चुनावी शंखनाद हो चुका है. उत्तराखंड की 70 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 मार्च को होली से पहले नई सरकार चुन ली जाएगी. 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

इन चुनावों से पहले एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने उत्तराखंड की जनता का मन टटोला. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि चुनाव की तारीख का एलान आज हुआ है लेकिन ये ओपिनियन पोल के सवाल लेकर हम जनता के बीच 5 से 12 दिसंबर के बीच गए थे.

किसको कितनी सीटें?

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी आगे है. बीजेपी को 35-43 सीटें तो कांग्रेस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं.



किसको कितने वोट?

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 33 प्रतिशत तो बीजेपी को 40 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है.



सीएम की पसंद कौन?

सर्वे की मानें तो हरीश रावत सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. 19 प्रतिशत सीएम के रूप में हरीश रावत को तो 13 प्रतिशत बीसी खंडूरी को 13 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है.



किस इलाके की पसंद कौन?

एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक गढ़वाल में बीजेपी, कुमाऊं में कांग्रेस, मैदान में बीजेपी आगे है.



चुनाव के मुद्दे

सर्वे के मुताबिक इस विधान सभा चुनाव में बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है. 18 प्रतिशत लोगों के लिए बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है, 17 प्रतिशत लोगों के लिए विकास, 11 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई तो महज एक प्रतिशत लोगों के लिए नोटबंदी मुद्दा है.



कैसे हुआ सर्वे?

उत्तराखंड में हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि चुनाव की तारीख का एलान आज हुआ है लेकिन ये ओपिनियन पोल के सवाल लेकर हम जनता के बीच 5 से 12 दिसंबर के बीच गए थे. उत्तराखंड के 20 विधानसभा सीटों में 1697 वोटरों से हमने सवाल पूछे. यह सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया.

यहां पढ़ें अन्य का सर्वे

 ABP न्यूज ओपिनियन पोल: अखिलेश-मुलायम के बीच होती रही 'दंगल' तो बीजेपी चुनाव में करेगी सबको चित!

ABP न्यूज ओपिनियन पोल: किस क्षेत्र में किस दल का दबदबा?

ABP न्यूज ओपिनियन पोल: सीएम की पहली पसंद कौन?