ABP Survey: पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा के 'हाथ' से फिसल सकती है जीत
सर्वे के मुताबिक पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों सीटें बीजेपी के खाते में जा रही है. यानी आरजेडी की मीसा भारती और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को तगड़ा झटका लग रहा है.

Lok Sabha Election 2019: बिहार की मगध-भोजपुर रीजन में लोकसभा की कुल 12 सीटें हैं. इसमें मुंगेर, नवादा, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, काराकाट, सासाराम, बक्सर और आरा सीट शामिल है. सर्वे के मुताबिक इस रीजन की 12 सीटों में 10 सीटों पर एनडीए अपना कब्जा जमा सकती है. वहीं दो सीटें महागठबंधन के खाते में जाने का अनुमान है.
पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों सीटें बीजेपी के खाते में जा रही है. यानी आरजेडी की मीसा भारती और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को तगड़ा झटका लग रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में औपचारिक तौर पर शामिल हो रहे हैं और पटना साहिब से उन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है. वहीं बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.
ABP Survey: उत्तर बिहार रीजन की 12 सीटों में 11 पर NDA का कब्जा, सीतामढ़ी सीट RJD के खाते में
ABP Survey: पूर्वी बिहार रीजन में चार सीटों पर NDA का कब्जा, फिर जीत सकते हैं चिराग पासवान
ABP Survey: बेगूसराय में कन्हैया कुमार को झटका, गिरिराज सिंह की जीत का अनुमान
मगध-भोजपुर रीजन- कुल 12 सीटें
मुंगेर - NDA- जेडीयू
नवादा- NDA- एलजेपी
नालंदा- NDA- जेडीयू
पटना साहिब -NDA- बीजेपी
पाटलिपुत्र -NDA- बीजेपी
जहानाबाद- UPA- आरजेडी
गया - NDA- जेडीयू
औरंगाबाद - NDA- बीजेपी
काराकाट- UPA- आरएलएसपी
सासाराम- NDA- बीजेपी
बक्सर- NDA- बीजेपी
आरा - NDA- बीजेपी
बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.
(नोट: नीलसन ने ये सर्वे 17 से 26 मार्च के बीच किया है. सर्वे में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 10,212 लोगों से बात की गई है.)
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

