इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज एक झोपड़ी में आग लगने से उसमे सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पति - पत्नी के साथ ही उनकी बेटी भी है. आग में झुलसकर मौत का शिकार हुआ यह परिवार कुछ दिनों पहले ही महाशिवरात्रि के मेले में आया था और अस्थाई झोपड़ी डालकर थरवई इलाके में रह रहा था.


मामले की जांच कर रही है पुलिस 


आग कैसे लगी, यह अभी साफ़ नहीं हो सका है. आग किसी ने लगाई या खुद लगी, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया है. मौत का शिकार हुआ यह परिवार कहाँ से आया था, इस बारे में भी लोगों को जानकारी नहीं है.


अस्थाई तौर पर बनाई गई थी झोपड़ी


इलाहाबाद के थरवई इलाके में पडिला महादेव मंदिर पर हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ा मेला लगता है. इस मेले में तमाशा दिखाने के लिए एक परिवार पिछले हफ्ते ही इलाहाबाद आया था. पति- पत्नी और बेटी तीनों यहाँ अस्थाई तौर पर बनाई गई झोपड़ी में रह रहे थे. यहां ज़्यादातर लोग कल शाम मेला ख़त्म होने के बाद वापस चले गए थे, लेकिन यह परिवार रात को भी यहीं रुका था.


हादसा है या फिर साजिश ?


सुबह झोपड़ी जली हुई मिली और यहाँ रहने वाले तीनों लोग मृत पाए गए. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि यह हादसा है या फिर साजिश के तहत इन्हें जलाकर मारा गया है. मामले की जांच एसएचओ थरवई को सौंपी गई है. पोस्टमार्टम के बाद लाशों को मर्च्युरी में सुरक्षित रख दिया जाएगा.