कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल के बच्चे जिस मैजिक वैन में सवार थे वह मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई. घटना की सूचना से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई.
पुलिस और प्रशासन के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव कार्य शुरु कराए. बच्चों के शवों को देख कर मौके पर मौजूद लोग रो पड़े.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया है और जिल प्रशासन को उचित कदम उठाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि जितनी संभव हो पीड़ितों की मदद की जाए और जो भी मेडिकल मदद हो वो मुहैया कराई जाए.
सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने को भी कहा है.
यूपी के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हुई है. रेलवे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है.
डीजीपी ने कहा,"घायलों को उचित इलाज मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है. गलती किसकी है, यह जांच का विषय है. जांच के बाद जिम्मेदारी तय होगी और भविष्य में ऐसा हादसा न हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा."