एक्सप्लोरर
Advertisement
हर साल 10 से 12 पुलिसवाले करते हैं आत्महत्या: डीजीपी ओपी सिंह
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस वाले केवल नौकरी में तनाव के कारण ही आत्महत्या नहीं करते. पारिवारिक परेशानियां भी पुलिस वालों के आत्महत्या करने की बड़ी वजह है.
बाराबंकी: विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. यूपी पुलिस के साथ ही राज्य सरकार भी चारों तरफ से आलोचना झेल रही है. इस बीच यूपी डीजीपी ओपी सिंह का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक हर साल 10 से 12 पुलिसवाले आत्महत्या करते हैं.
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक हर साल 10 से 12 पुलिसवाले आत्महत्या करते रहे हैं. आपको बता दें कि बीते 30 सितंबर को बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात 2016 बैच की महिला कॉन्स्टेबल मोनिका ने आत्महत्या की थी और सुसाइड नोट में SHO परशुराम ओझा और मुंशी रुखसार अहमद पर मानसिक रूप से परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इसी को लेकर किए गए सवाल पर डीजीपी ओपी सिंह ने यह बयान दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए हमने पुलिस विभाग में काउंसिलिग की व्यवस्था भी की है. वहीं विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर पूछे गए एक सवाल पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सिर्फ एक-दो कॉन्स्टेबल यूपी पुलिस के ब्रांड एंबेसडर नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि विवेक तिवारी जैसी घटना गलत है.
बता दें कि यूपी के महोबा में एक सिपाही का दर्द भरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सिपाही पारिवारिक समस्या को बताते हुए बीमार पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी और जीपीएफ फंड से पैसा न मिलने के चलते आत्महत्या करने की बात कर रहा है, सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion