एक्सप्लोरर
Advertisement
झूठे प्यार में फंसाकर शादी करने वाला निकला दो बच्चों का बाप, पैसे और ज्वेलरी लेकर परिवार हुआ रफूचक्कर, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी ने खुद को इंजीनियर बता कर युवती से कोर्ट मैरिज की थी. लड़की का आरोप है कि पति अक्सर पैसे लेकर गायब हो जाता था. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ग्रेटर नोएडाः लव सेक्स और धोखा इस तरह की काफी कहानी आपने देखी होगी और काफी फिल्मों में आपने इस तरह की वारदातों को देखा होगा. ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला जहां पर एक युवक ने एक लड़की से शादी कर ली लेकिन जब लॉकडाउन लगा तो जो तस्वीर निकल के सामने आई उसको देखकर महिला भी दंग रह गई.
महिला ने देखा उसके साथ सात जन्मों की बात करने वाला और प्यार का वादा करने वाला पहले से ही किसी अन्य महिला का पति है और उसके दो बच्चे भी हैं.
दरसल गाज़ियाबाद की रहने वाली इस युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसको प्यार में फंसाया ओर उसने खुद को इंजीनियर बताया जिसके बाद हम दोनों ने सहमति से 30 मई 2019 को कोर्ट मैरिज कर ली. उसके बाद से यह दोनों लोग खुशी-खुशी ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे. लेकिन आए दिन पति पैसे लेकर गायब हो जाता था और लौट कर नही आता था. काफी दिनों तक ये चलता रहा.
पत्नी को जब शक हुआ तो उसने पति का पीछा किया और उसने देखा कि उसका पति एक अन्य महिला के साथ एक फ्लैट में रहता है. उसने जब पता किया तो पता चला कि वह महिला उसकी पत्नी है और उसके पहले से ही 2 बच्चे हैं.
पहले भी आरोपी उस महिला से पीड़िता को मिलवा चुका था और उसे अपनी भाभी बताया था. लेकिन जब पीड़िता ने यह नजारा देखा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई. 26 मई 2020 को उसके बनाए हुए सारे सपने पल भर में टूट कर चूर-चूर हो गए.
पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद पति व उसकी पहली पत्नी सहित अन्य लोगों ने आकर समझौते का बार-बार दबाव बनाया और कहा कि तुम्हारा पति तुम्हारे ही साथ रहेगा. जिसके बाद पीड़ित युवती ने इस बात को मान लिया लेकिन कुछ दिन बाद ही पति फिर गायब हो गया और वह अपनी जहां पहली पत्नी के साथ रह रहा था वहां पर भी नहीं मिला. वह अपने साथे पैसे और ज्वैलरी भी ले गया.
खुद को ठगा महसूस कर बेबस महिला ने दोबारा थाने से गुहार लगाई और 1 मई को मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है.
सोमवार को हार कर यह महिला डीसीपी ऑफिस पहुंची और आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई. वही पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की बात कही है.
रिपोर्ट- रविंद्र जयंत
पर्यावरण मंत्रालय ने कहा, केरल में हथिनी ने गलती से पटाखे से भरा फल खाया होगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion