मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस काउंसलिंग से वापस लौट रही दो सगी बहनों पर तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है.
ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पार्कर रोड की है जहां दिव्या शर्मा और बीना शर्मा पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब से हमला किया और फरार हो गए. हमले के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया और दोनों बहनों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गम्भीर घायल दिव्या शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल दिव्या शर्मा और उनकी बहन मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित सूर्यनगर में रहती है. पांच साल पहले दिव्या शर्मा की शादी बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में रहने वाले राजन पाठक से हुई थी लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों में मारपीट होने लगी. कुछ दिन पहले दिव्या शर्मा ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की कोशिश का मुकदमा महिला थाने में दर्ज कराया था जहां दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.
पुलिस लाइन में काउंसलिंग के लिए दिव्या शर्मा अपनी बहन बीना को लेकर गई थी जबकि राजन पाठक अपने पिता के साथ आया हुआ थ. बीना शर्मा के मुताबिक जब पति-पत्नी में सहमति नहीं बनी तो काउंसलिंग टीम ने पुलिस को राजन पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
काउंसलिंग से निपटने के बाद दिव्या अपनी बहन बीना के साथ पैदल वापस घर लौट रही थी इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और दिव्या को निशाना बनाते हुए तेजाब से हमला कर फरार हो गए. हमले के दौरान साथ चल रही बीना शर्मा भी तेजाब के छींटे आने से झुलस गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया.
जिला अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक दोनों बहनों पर तेजाब से हमला किया गया है और दोनों 30 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गई है. फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.