पटना: देश में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन था. हालांकि कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. बिहार में आज कुछ लोग लॉकडाउन को मजाक समझ घर से बाहर निकल पड़े. इस दौरान लोगों का सामना पुलिस वालों से हो गया. कुछ की तो जमकर पिटाई हुई तो कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार में 24 मार्च से 26 मार्च तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बिहार पुलिस हेडक्वार्टर से इस बारे में तीन दिनों का डाटा रिलीज़ किया गया है. इस डाटा को देखने से लगता है कि हर दिन कार्रवाई की संख्या बढ़ती जा रही है. लॉक डाउन के पहले दिन यानी 24 मार्च को कुल 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए और 40 लोगों की गिरफ्तारी हुई जबकि 1305 गाड़ियां जब्त की गईं.
वहीं, 25 मार्च को एफआईआर की संख्या बढ़कर 93 हो गई पर गिरफ्तार 8 लोगों की हुई वहीं 822 गाड़ियों को जब्त किया गया. आज यानी 26 मार्च को 26 जिलों से मिली जानकारी के अनुसार 71 एफआईआर दर्ज हुए हैं जिसमें 37 की गिरफ्तारी हुई है जबकि 1488 गाड़ियां जब्त हुई है. कुल 3615 गाड़ियों को जब्त किया गया है. वहीं 216 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस से लड़ने में कुछ लोग मदद नहीं कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई ज़ारी है.