चमकी बुखार: NHRC ने स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया, चार हफ्ते के अंदर मांगा जवाब
मानवाधिकार आयोग ने चार हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या चमकी बुखार से 100 से ज्यादा बच्चों की जान जा चुकी है. आयोग ने चमकी बुखार से मरने वालों बच्चों की बढ़ती संख्या पर स्वत: संज्ञान लिया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इन्सेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत की खबर पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. बिहार में एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से करीब 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या का स्वत: संज्ञान लिया है.’’
NHRC issues a notice to Chief Secretary, Govt of Bihar & Secretary, Union Ministry of Health & Family Welfare, calling for a detailed report in deaths due to Acute Encephalitis Syndrome in Muzaffarpur, Bihar. pic.twitter.com/xoy6INKZ8S
— ANI (@ANI) June 17, 2019
मानवाधिकार आयोग ने बयान जारी कर बताया कि आयेाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के सचिव और बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए जापानी इन्सेफ्लाइटिस वायरस, एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम को लागू करने की स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी गई है.
बयान में कहा गया, ‘‘आयोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को दी जाने वाली चिकित्सा और पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली राहत और पुनर्वास की स्थिति के बारे में भी जानना चाहता है.’’ आयोग ने चार हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा है.