रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया है. आपको बता दें कि राहुल ने आठ नए पार्टी सचिवों को नियुक्त किया है. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने इस बाबत चिट्ठी जारी की है.

कौन हैं अदिति सिंह



2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में अदिति सिंह ने 90 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कराई थी. अदिति के पिता अखिलेश सिंह भी यहां से 5 बार विधायक रह चुके हैं. अदिति की पढ़ाई अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से हुई है.



माना जाता है कि अदिति सिंह, प्रियंका वाड्रा की करीबी हैं और उन्हीं के कहने पर राजनीति में कदम रखा. दिल्ली, मसूरी और फिर अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद कारपोरेट करियर छोड़ कर राजनीति में आना बड़ा कदम तो माना ही जाएगा.