लखनऊ: गर्मी की छुट्टियों में यूपी पुलिस ने एक अनोखी पहले करते हुए समर कैंप का आयोजन किया था. इस समर कैंप में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया था. इस समर कैंप का हिस्सा रही एक लड़की अदिति वशिष्ठ ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है..
देवरिया वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी
समर कैंप के तीन दिनों में मैंने बहुत एन्जॉय किया. एफआईआर दर्ज कराने के तरीकों के साथ मैंने पासपोर्ट बनवाने से जुड़े नियम भी जाने और जेल भी देखी. समर कैंप में सुबह का नाश्ता और खाना समय पर मिला. सबसे अच्छे मुझे वहां के ट्रेंड किए हुए डॉग्स लगे. अदिति ने आईपीएस ऑफिसर सतपाल अनिल के बारे में लिखा कि सतपाल सर बहुत अच्छे ऑफिसर हैं और उनकी टीम ने हमारी बहुत मदद की. उन्होंने हमें डॉयल100,1098 और1090 के इस्तेमाल और फायदे के बारे में बताया. अदिति ने लिखा कि प्लीज हर छुट्टियों में ऐसे समर कैंप का आयोजन किया करें.
संभल गैंगरेप हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, मंदिर के हवनकुंड में जला दी गई थी महिला
इसका जवाब देते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने लिखा कि, ''जब एक बच्चे की अगली छुट्टी की योजना कोई पार्क या पहाड़ की जगह पुलिस लाइन हो तो निश्चित रूप से ये हमारे लिए एक प्रशंसा की तरह है. धन्यवाद अदिति, आपकी तरह हम भी आपकी अगली छुट्टियों के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.''
बता दें कि इस समर कैंप का आयोजन 24 से 26 जून तक किया गया था. इसमें बच्चों को फिट रहने के साथ-साथ मुश्किल समय में बचने और सुरक्षित रहने के तरीके भी बताए गए थे.