(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: सब 'ठीक' होने के बाद शिवपाल यादव के बेटे ने पोस्ट किया 'हैप्पी फैमिली पोस्टर'
नई दिल्ली: समाजवादी के झगड़े पर चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब पार्टी और परिवार में धीरे धीरे सब कुछ सही होता नजर आ रहा है. शिवपाल यादव के बेटे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई आदित्य यादव ने एक नया पोस्टर शेयर शेयर किया है.
इस पोस्टर में सबसे पहले मुलायम सिंह यादव का फोटो है उसके बाद अखिलेश यादव और फिर शिवपाल यादव का फोटो हैं. इस पोस्टर में नीचे की तरफ आदित्य यादव का भी फोटो लगा लगा है. इस पोस्टर पर लिखा है, ''उत्तर प्रदेश के तीव्र और समग्र विकास के लिए हम सभी को मिलकर योगदान करना होगा.''
— Aditya Yadav (@spadityayadav) January 18, 2017
चुनाव आयोग से फैसले के बाद अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने गए थे. फिर खबर आयी थी कि मुलायम ने अखिलेश अपनी पंसद के उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी है. अखिलेश मुलायम की लिस्ट पर विचार कर रहे हैं.
अखिलेश आज अपनी लिस्ट जारी कर सकते हैं. यूपी में गठबंधन को लेकर बात फंसी हुई है. इसी को लेकर अखिलेश की लिस्ट में देरी बतायी जा रही है. इस नए पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी और परिव्रा शायद अब सब कुछ ठीक हो गया है.