लखनऊ: यूपी की योगी सरकार बहुत जल्दी में दिखाई दे रही है. पिछले आठ दिनों में ही सरकार ने धुंआधार 150 फैसले ले लिए. ये फैसले तब लिए गए जब कैबिनेट से कोई फैसला नहीं हुआ है.
2019 में यूपी से बंपर सीट दिलवा कर मोदी को तोहफा देना चाहते हैं योगी
ऐसा नहीं है कि आदित्यनाथ चुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए पांच साल का इंतजार नहीं करना चाहते हैं. लेकिन उनका लक्ष्य दो साल है. दो साल इसलिए ताकि वह 2019 में मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए यूपी से ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलवा सकें. यूपी जीतने के बाद पीएम मोदी ने गिफ्ट में योगी को सीएम की कुर्सी दी. अब योगी 2019 में पीएम को यूपी से बंपर सीटें देकर रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं.
टीवी पर छाए हुए हैं आदित्यनाथ योगी
11 मार्च की दोपहर होते होते ये साफ हो चुका था कि बीजेपी प्रचंड बहुमत यूपी जीत गई है. उसी दिन पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के भी नतीजे आए. कुछ दिनों में सब जगह नई सरकारें बन गई लेकिन टीवी पर यूपी वाले योगी छाया हुए हैं.
क्यों छाए हुए हैं आदित्यनाथ योगी?
19 मार्च को सीएम बनने के बाद टीवी पर योगी-योगी होना पीएम मोदी के प्लना की सफलता का प्रमाण है. टीवी पर योगी के गुणगान से चर्चा हो रही है और उनके विरोध भी हो रहा है लेकिन दोनों ही सूरतों में वे लोगों के दिलोदिमाग पर छाए हुए हैं. मोदी का प्लान यही था कि योगी आते ही छा जाएंगे.
कहीं योगी जी न आ धमके इसलिए टाइम पर काम रहे हैं सरकारी बाबू
सरकार बने महज आठ दिन ही हुए हैं. कैबिनेट की एक भी बैठक नहीं हुई लेकिन डेढ सौ फैसलों पर यूपी में काम फुल एक्शन में शुरू हो चुका है. जिसके तहत अवैध बूचड़खानों पर गाज गिर रही है और सूबे में 'रोमियों' की शामत आई हुई है. इसके अलावा सरकारी बाबू इस दहशत में टाइम से काम पर हैं कि कहीं योगी जी आ न धमके. योगी दो-तीन घंटे में रिजल्ट और 100 दिन का एक्शन प्लान मांग रहे हैं.