नोएडा: नोएडा में आंधी और तेज तूफान में DND टोल के पास विज्ञापन लगाने वाला होर्डिंग का बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर पड़ा. इस लोहे के होल्डिंग के ग्रिड को विज्ञापन के लिए रोड के ऊपर लगाया गया था. जिसका बड़ा हिस्सा तेज आंधी की वजह से टूट गिर गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.



अगर इस होर्डिंग के नीचे आंधी-तूफान के वक्त कोई भी गुजरता, तो वो बड़े हादसे का शिकार हो सकता था. गनीमत रही कि जिस समय ये होर्डिंग नीचे गिरा, उस वक्त न तो वहां से कोई वाहन गुजरा और न ही कोई व्यक्ति. बता दें कि बुधवार शाम को नोएडा में अचानक मौसम ने करवट बदली. तेज हवा के साथ आंधी आने की वजह से  DND टोल के पास लगा होर्डिंग टूटकर नीचे गिर गया.



आंधी-तूफान में होर्डिंग गिरने का कोई ये पहला प्रकरण नहीं है, इससे पहले भी होर्डिंग गिरने की वजह से कई हादसे हो चुक हैं, लेकिन नोएडा प्राधिकरण सालों से लगे जर्जर पोल पर ही होर्डिंग तांग देते हैं, जिससे ये हादसे होते है. अगर समय-समय पर इन पोलों का निरीक्षण हो और समय से बदल दिए जाएं, तो शायद ऐसे हादसों की तस्वीर कम देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


नोएडा: प्राइवेट लैब का जानलेवा धंधा, 35 निगेटिव लोगों को थमा दी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, ऐसे खुला फर्जीवाड़ा