नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कोहराम देशभर में जारी है. इस दौरान लोग घरों में कैद हैं. पीएम मोदी ने घरों में क़ैद लोगों को मनोबल बढ़ाने और इस संक्रमण के दौर में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाने की अपील की थी. पीएम की अपील पर देशभर के लाखों लोगों ने दीये जलाए. लेकिन कई लोगों ने अति-उत्साह में दीये जलाने के साथ-साथ पटाखे भी फोड़ डाले. इससे दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाक़ों की हवा की क्वालिटी ख़राब हो गई.


9 मिनट की दीवाली के अगले ही दिन दिल्ली एनसीआर के लगभग सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता पहले के मुकाबले खराब दर्ज हुई है. लॉकडाउन का रविवार को 12वां दिन था और इन 12 दिनों में दिल्ली , एनसीआर के ज़्यादातर इलाकों की हवा की गुणवत्ता पहले के मुकाबले AQI मीटर पर शुद्ध दर्ज हुई थी. लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) के आंकड़ों के मुताबिक रविवार रात के बाद दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई.


पूरी दिल्ली की बात करें तो लॉक डाउन के दौरान 29 मार्च को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 47  पर आ गई थी. यह अच्छी मानी जाती है. वहीं 7 अप्रैल यानि कि आज की हवा की गुणवत्ता नापने का मीटर 106 तक पहुंच गया है. इसका मतलब होता है कि अब हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है और यह अच्छे से मध्यम की ओर बढ़ गया है.


जानिए 9 मिनट की दीवाली से पहले क्या था हवा का हाल


गाज़ियाबाद- इंदिरापुरम में 4 अप्रैल को AQI इंडेक्स का मीटर  69 दर्शा रहा था वहीं 5 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़ कर 97 पहुंच गया.


नई दिल्ली - 3 अप्रैल को आईटीओ 57 यानि कि  संतोषजनक श्रेणी में रहा वहीं 4 अप्रैल को यह आंकड़ा 68 पर था लेकिन 5 अप्रैल को रविवार के बाद ये आंकड़ा 94 तक पहुंच गया.


पूर्वी दिल्ली- आनंद विहार दिल्ली के सबसे ज़्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक है लेकिन लॉक डाउन के कारण यहां रहने वाले लोगों को कई वर्षों बाद साफ हवा का एहसास हुआ था . यहां 4 अप्रैल को AQI 103 था जो कि केवल 24 घंटों के अंदर बढ़ कर 5 अप्रैल तक 126 हो गया.


उत्तर पश्चिम दिल्ली - बवाना में 4 अप्रैल को हवा की गुणवत्ता 116 ' मध्यम' दर्ज की गई जो 5 अप्रैल तक बढ़ कर 123 हो गई.


साउथ वेस्ट दिल्ली - इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और पालम के आस पास 4 अप्रैल को ' संतोषजनक ' हवा की गुणवत्ता रिकॉर्ड हुई. जो 5 अप्रैल तक सीधे 106 पर उछल कर पहुंच गई.


पूर्वी दिल्ली - विवेक विहार 4 अप्रैल को 74 जो कि संतोषजनक है. वहीं 5 अप्रैल को 104 रही.  6 अप्रैल को यह 191 पहुंच गई.


उत्तर पश्चिम दिल्ली - रोहिणी  4 अप्रैल तक 135 यानि संतोषजनक से ऊपर  ' मध्यम ' श्रेणी में था जिसका आंकड़ा 5 अप्रैल तक और ऊपर 152 तक पहुंच गया.


दक्षिण दिल्ली - लोधी रोड 4 अप्रैल को 54 यानि कि संतोषजनक पर बना हुआ था लेकिन 5 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़ कर 'मध्यम'  की श्रेणी में 159 पर पहुंच गया.


पश्चिमी दिल्ली - शादीपुर में 4 अप्रैल को AQI 73 था. जो 5 अप्रैल तक 97 पर पहुंच गया.



ऐसे मापी जाती है हवा की गुणवत्ता


0-50 बेहतर


51-100 संतोषजनक


101-200 मध्यम


201-300 खराब


301-400 बहुत खराब


401 से ऊपर गंभीर