नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू को बिहार के बाद अरुणाचल प्रदेश में स्टेट पार्टी का दर्जा मिला है. निर्वाचन आयोग ने जेडीयू को इसको लेकर पत्र भेजा है. बता दें कि पिछले साल जेडीयू थोडे़ अंतर की वजह से नागालैंड में यह दर्जा पाने से चूक गई थी.
अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू की हैसियत प्रमुख विपक्षी पार्टी की हो गई है. चुनाव आयोग का यह फैसला जेडीयू के लिए बड़े फैसले के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब जेडीयू बिहार के बाद दूसरे राज्य अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्तर की पार्टी बन गई है.
बता दें कि इस बार के अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन किया था और सात सीटें जीतीं थी. वह बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बन गई है. बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. राज्य में विपक्ष का दर्जा दिए जाने पर केसी त्यागी ने कहा कि हमे खुशी है कि हमे राज्य में विपक्ष का दर्जा चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है लेकिन हमारा पूरा समर्थन भारतीय जनता पार्टी की सरकार को है.''
यह भी देखें