पटना: जेडीयू से निष्कासित प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनआरसी और एनपीआर पर विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराए जाने के किए धन्यवाद का ट्वीट किया. हालांकि इस ट्वीट में तंज भी है. बता दें कि बिहार में विधानसभा से एनआरसी नहीं लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. इसके साथ ही एनपीआर में संसोधन किया जाए, इसको लेकर भी एक प्रस्ताव पारित किया गया है.


प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया.''#NPR_NRC पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद. लेकिन इसके अलावा भी बिहार में सामाजिक सौहार्द जैसे जुड़े बड़े मुद्दे हैं. हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि आप अपनी अंतरात्मा के प्रति सचेत रहें और बाकी मामलों में भी साथ खड़े रहें.''





वहीं बीजेपी कोटा से कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इस प्रस्ताव को महज खानापूर्ति करार दिया और कहा कि हम केंद्र के साथ हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि " केंद्र देखेगा की पुराना फॉर्मेट ठीक है या नया फॉर्मेट ही ठीक है. इसका अभी प्रस्ताव गया है. जहां तक संशोधन की बात है तो इस पर समीक्षा केंद्र को करनी है.''


जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा उठा रहे विधायक संजय सरावगी ने कहा, "कोई एनपीआर की बात समाप्त करने की बात नहीं है. आज तो विपक्ष का चेहरा बेनकाब हुआ है जिस तरह से चौक चौराहे पर महिलाओं को बैठाया गया ये कोई बैक स्टेप नहीं है. जनसंख्या नियंत्रण कानून तो इस देश में लागू होना ही चाहिए. जिस तरह से देश में जनसंख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए सबको इस कानून को बनाने के लिए आग्रह करने की जरूरत है.''


ये भी पढ़ें-


पिता विलासराव देशमुख पर बायोपिक बनाना चाहते हैं रितेश देशमुख, कहा- 'आसान काम नहीं है ये'


करीना के बेटे तैमूर से हुई पहली मुलाकात पर कार्तिक आर्यन बोले- बातचीत अच्छी रही थी