पटना: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत और एनडीए की हार से उत्साहित चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता को बधाई दी. अब उनके नजदीकी कह रहे हैं कि जेडीयू को विधानसभा में दो सीटों पर हराकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटर्न गिफ्ट भेजा है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने पीके को कई मुद्दों पर मतभेद होने के बाद पार्टी से बर्खास्त कर दिया था.
आज आप पार्टी की जीत के बाद पीके ने अपने करीबियों को बताया कि दिल्ली जीत के बाद बंगाल नहीं बल्कि बीच रास्ते में बिहार भी आता है. पीके 18 फरवरी को बिहार आएंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. उनके करीबियों का कहना है कि नीतीश कुमार किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अब लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के जरिए नीतीश पर कम सीटों पर लड़ने का दबाव बनाएगी. अब ये लड़ाई नीतीश की तेजस्वी यादव से नहीं बल्कि प्रशान्त किशोर से होगी.
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना चेहरा घोषित कर दिया है. वहीं आरजेडी ने तेजस्वी यादव को अपना चेहरा घोषित किया हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने जेडीयू के लिए रणनीति बनाई थी.
चुनाव नतीजों पर नीतीश कुमार का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीज को लेकर कहा कि जनता मालिक है. बता दें कि दिल्ली में जेडीयू को दो सीटें मिली थीं. बुरारी और संगम विहार जेडीयू को दी गई थी. इन सीटों पर प्रचार करने के लिए बिहार जेडीयू के कई नेता मैदान में उतरे थे. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने भी चुनाव प्रचार किया था. खुद नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.