लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के सबसे बडे स्टार प्रचारक बन गए हैं. कैराना में प्रचार के बाद वे महाराष्ट्र के पालघर में पार्टी के लिये चुनाव प्रचार करेंगे. लोकसभा का ये उप चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है जहां उसका सीधा मुक़ाबला सहयोगी पार्टी शिवसेना से है.


महाराष्ट्र में साथ मिल कर सरकार बनाने के बाद दोनों पार्टियां पहली बार आमने-सामने हैं. बीजेपी के सांसद चिंतामन वांगा की मौत के बाद पालघर सीट पर चुनाव हो रहा है.


कर्नाटक चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस की गलती से मिलीं 104 सीटें: मायावती


योगी आदित्यनाथ पालघर के मानवेलपदा तालव में चुनावी रैली करेंगे. ठीक उसी वक़्त शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे भी नाला सोपारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शिवसेना ने दिवंगत बीजेपी सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को टिकट दिया है.


बीजेपी छोड़ कर वांगा परिवार ने 4 मई को शिवसेना का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस विधायक राजेन्द्र गवित को अपना उम्मीदवार बनाया है. पालघर चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना में ठनी हुई है.


बीजेपी सरकार में आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं किसान: अखिलेश


दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है. उद्धव ठाकरे 25 मई को दो और चुनावी सभाएं करेंगे. महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने यहां डेरा डाल रखा है. दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी यहां चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 28 मई को मतदान है.


योगी आदित्यनाथ जब से यूपी के सीएम बने हैं, बीजेपी ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक बना दिया है. हाल में कर्नाटक में भी योगी ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया. उन्हें देखने और सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.


कैराना में होगी विपक्षी एकता की अग्निपरीक्षा, बीजेपी के लिए भी करो या मरो के हालात


गुजरात से लेकर त्रिपुरा तक योगी ने कभी चुनावी रैली की तो कभी रोड शो किया. भगवा कपड़े में यूपी के सन्यासी मुख्यमंत्री पार्टी के हिंदूवादी चेहरा बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी उनकी बड़ी डिमांड रही.


केरल में भी बीजेपी की पदयात्रा की योगी ने अगुवाई की. योगी ने यूपी के बाहर जहां भी चुनाव प्रचार किया, वे पार्टी के लिए लकी साबित हुए. क्या शिवसेना के ख़िलाफ़ भी वे बीजेपी के लिए ऐसा ही कर पायेंगे ?