स्कैम के ‘एम’ को लेकर पीएम मोदी पर बरसीं मायावती
लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने स्कैम शब्द के ‘एम’ को मायावती का सूचक बताने के लिए पीएम मोदी पर हमला बोला है. मायावती ने मोदी पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है. मोदी ने मेरठ की एक जनसभा में कहा था कि बीजेपी स्कैम यानी एस से सपा, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती के खिलाफ लडाई लड़ रही है.
बसपा मुखिया ने उनकी टिप्पणी को उनकी जातिवादी मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी मानसिकता का भद्दा प्रदर्शन है. मायावती ने एक बयान में कहा कि मोदी और बीजेपी को सबसे पहले नोटबंदी के अपरिपक्व और जन पीड़ादाई फैसले के पीछे के स्कैम का हिसाब किताब जनता के सामने रखना चाहिए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार खुद ही कालाधन भ्रष्टाचार स्कैम और वादा खिलाफी की सबसे बडी पोषक है. मायावती ने मोदी की स्कैम संबंधी परिभाषा की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी बात प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती.