इलाहाबाद: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को बीजेपी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग को लेकर अब सड़कों पर भी आवाज़ उठनी शुरू हो गई है.



मोहन भागवत को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग


संगम के शहर इलाहाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किये जाने की मांग को लेकर आज सड़कों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और पोस्टर लगाकर बड़े नेताओं तक अपनी आवाज़ पहुंचाई.


प्रदर्शन करने वाले बीजेपी नेताओं की दलील है कि मोहन भागवत सबको साथ लेकर चलने की सोच रखते हैं और उनके राष्ट्रपति बनने से देश में रामराज्य आ जाएगा, इसलिए उनका राष्ट्रपति बनना बेहद जरूरी है.


इलाहाबाद के सुभाष चौक पर प्रदर्शन


बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर इलाहाबाद के सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मोहन भागवत के नाम और उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर व तख्तियों को हाथ में ले रखा था.


कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह सड़कों पर उतरने को इसलिए मजबूर हुए ताकि उनकी आवाज़ पीएम मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तक पहुँच सके. यह पहला मौका है जब इलाहाबाद में मोहन भागवत के लिए सार्वजानिक तौर पर आवाज़ उठाई गई है. हालांकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले ही इस तरह की अटकलों को खारिज कर चुके हैं.