बुलंदशहर हिंसा के बाद फिर मिले गोवंशों के अवशेष, 2 गिरफ्तार
बता दें कि बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिफ्तार किया है. इस बीच एसआईटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. हत्या के मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.
बुलंदशहर: बुलंदशहर के स्याना में एक बार फिर गोवंशों के अवशेष मिले हैं. स्याना के नया गांव इलाके में ये अवशेष पाए गए हैं. सोमवार को भड़की हिंसा से सबक लेते पुलिस ने गोवंशों के अवशेषों को दफन करा दिया है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 500 किलोमीटर दूर बुलंदशहर जिले का स्याना इलाका सोमवार की दोपहर से ही नफरत की आग में रह रहकर झुलसता-जलता रहा. इस हिंसा की आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने में जुटे एक बाहदुर इंस्पेक्टर को अपनी तक जान गंवानी पड़ी. दंगाइयों ने उन्हें सरेआम मारा-पीटा और आखिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों में शरीक एक युवक भी मारा गया.
बता दें कि बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिफ्तार किया है. इस बीच एसआईटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. हत्या के मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसमें पहले नंबर पर बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का नाम है. बीजेपी युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल, वीएचपी कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी किया नामजद किया गया है. इसके अलावा अन्य 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.