गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़े स्तर पर मंथन शुरू किया.उत्तर प्रदेश में विरोधियों का पलड़ा भारी होने के बाद आज ग़ज़ियाबाद में पहली बार बड़े स्तर पर बीजेपी की बैठक आयोजित की गई.


पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरों की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो लोग गिरफ्तार


इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय विदेश मंत्री वी के सिंह, सांसद महेश शर्मा, गौतमबुद्धनगर विधायक पंकज सिंह, ग़ज़ियाबाद के सभी विधायक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्य्क्ष अस्वनी त्यागी, मयंक गोयल, अशोक मोंगा, समेत वेस्ट के सभी सांसद और विधायक शामिल हुए.


मुख्यमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों के लिए सभी लोग जी जान से जुट जायें. संगठन के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ होने वाली इस बैठक को मीडिया को दूर रखा गया था.


लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में ढिलाई बरतने के मामले में बैठक के बाद कड़े फैसले लिए जा सकते है.



इंटरनेशनल योगा डे: राजनाथ सिंह लखनऊ में राजभवन में करेंगे योग


इस बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय समेत पार्टी के कई विधायक और सांसदों ने हिस्‍सा लिया. इनमें संगठन मंत्री सुनील बंसल के अलावा 14 सांसद और 59 विधायक शिरकत की. इनमें गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बरेली, बागपत, अलीगढ़, आगरा प्रमुख रूप से शामिल रहे.


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कैराना और नूरपुर उपचुनाव में मिली हार की भी समीक्षा के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई.